जूनियर समर कैम्पः हुनर तराशने में लगे जुटे एक्सपर्ट 

जवाहर कला केंद्र में हो रहा है आयोजन नाट्य कला की इवनिंग क्लासेज भी शुरू 

अनन्य सोच, जयपुर। जवाहर कला केंद्र में आयोजित किए जा रहे जूनियर समर प्रोग्राम (कैम्प) के चौथे दिन गुरूवार को बच्चों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. केंद्र में नाट्य से लेकर संगीत कला के गुर सीखने के लिए बच्चों का जमावड़ा लगा रहा. जेकेके के इस समर कैम्प में बच्चों की प्रतिभागिता को देखते हुए नाट्य विधा के लिए इवनिंग बैच भी शुरू किए गए हैं. इवनिंग बैच में बच्चों का प्रतिभागिता देखते ही बनी. केंद्र की ओर से आयोजित इस कैम्प में एक छत के लिए बच्चों को विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों से रूबरू होने का मौका मिला. एक ओर बच्चों ने जहां कथक नृत्य की मुद्राओं और भाव भंगिमाओं के बारे में जानकारी ली, तो वहीं फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण बातें सीखीं. लुप्त होती फड़ कला के बारे में जानकर बच्चों को ना केवल अचरज हुआ बल्कि उन्होंने इस कला के संरक्षण का प्रण भी लिया. भरतनाटयम नृत्य व राजस्थानी लोक नृत्य के बारे में भी बच्चों को बताया गया. इसके अलावा कठपुतली मेकिंग एवं संचालन, सुगम संगीत, गिटार, तबला, सिंथेसाइजर, प्रिंट मेकिंग, कैलीग्राफी, कैरीकेचर आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाना है.