जेकेके में 6 मई आएगा 'काबुलीवाला' 

 शो में कठपुतलियां साकार करेंगी भाव

अनन्य सोच, जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की पहल नौनिहाल के तहत 6 मई, शनिवार को पपेट शो 'काबुलीवाला' का मंचन किया जाएगा। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक लईक हुसैन के निर्देशन में होने वाले शो में रबीन्द्र नाथ टैगोर की प्रसिद्ध कहानी  'काबुलीवाला' के भावों को कठपुतलियों के जरिए साकार किया जाएगा। खास बात यह है कि शो में राजस्थान की धागा पुतली कला से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।  रंगायन सभागार में सुबह 11 बजे होने वाले शो में बच्चे हिस्सा ले सकेंगे वहीं शाम 7 बजे हर आयुवर्ग के दर्शकों के लिए मंचन किया जाएगा। प्रवेश नि: शुल्क रहेगा।  गौरतलब है कि काबुलीवाला अफगानी पठान और छोटी बच्ची मिनी पर आधारित मार्मिक कहानी है।