40वें गुणीजन संगीत समारोह में गूंजेगी सामवेद की गायिकी

11 जनवरी को कलाविद् श्रीगोपाल पुरोहित, उस्ताद डागर की स्मृति में कार्यक्रम डागर ब्रदर्स और हुल्लास पुरोहित का होगा गायन कला और लेखन के क्षेत्र में दिए जाएंगे अवॉर्ड

40वें गुणीजन संगीत समारोह में गूंजेगी सामवेद की गायिकी

अनन्य सोच, जयपुर। स्वागत जयपुर फाउंडेशन, कला, साहित्‍य, संस्‍कृति एवं पुरातत्‍व विभाग राजस्थान सरकार की ओर से 40 वां गुणीजन संगीत समारोह बुधवार को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम वरिष्ठ कलाविद् एवं कला समीक्षक श्रीगोपाल पुरोहित व ध्रुवपद सम्राट उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर की स्मृति में जवाहर कला केंद्र की सहभागिता में केंद्र के कृष्णायन सभागार में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला, एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला होंगे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व कुलपति श्रीहरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ओम थानवी करेंगे। इस मौके पर रत्न व्यवसायी संजय काला, शिक्षाविद् डॉ.एल.सी.भारतीय, आर्ट कंजरवेटर मैमूना नर्गिस भी मौजूद रहेंगी। फाउंडेशन चेयरमैन इक़बाल ख़ान ने बताया कि समारोह की शुरुआत युवा शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित के शास्त्रीय गायन से होगी। उनके साथ तबले पर दिनेश खींची संगत करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में ध्रुवपद सम्राट उस्ताद सईदउद्दीन खां डागर के शिष्य व पुत्र उस्ताद नफीसउद्दीन और अनीसउद्दीन डागर का ध्रुवपद गायन होगा। उनके साथ पखावज पर पं.प्रवीण आर्य संगत करेंगे। 

लेखिका साधना गर्ग को मिलेगा लेखन अवॉर्ड
इस मौके पर संस्था की ओर से श्री श्रीगोपाल पुरोहित लेखन अवॉर्ड राजस्थान की वरिष्ठ लेखिका साधना गर्ग को और कला अवॉर्ड युवा शास्त्रीय गायक हुल्लास पुरोहित को दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।