मयंक प्रजापति बने वर्ल्ड स्काउट अटास के सदस्य
Ananya soch
अनन्य सोच। स्काउटिंग में विश्व के टॉप अचीवर्स की विश्व स्तर पर एक संस्था अटास में मयंक कुमार प्रजापति सदस्य के रूप में नामित हुए है. मयंक ने अलवर जिले में आर आर कॉलेज में रोवर लीडर रविकांत शर्मा के मार्गदर्शन में स्काउटिंग में प्रवीण, निपुण, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया. वर्ल्ड स्काउट अटास में देश विदेश के टॉप अचीवर्स को चुना जाता है. टॉप अचीवर्स की लिस्ट में ब्राजील,मलेशिया, इंडिया, ताइवान, सहित अन्य देशों से टॉप अचीवर्स को चुना गया है. इंडिया से 23 टॉप अचीवर्स में एक मयंक कुमार प्रजापति भी इस लिस्ट में चुनकर देश और माता पिता का नाम रोशन किया है. देश दुनिया के विभिन्न देशों के टॉप अचीवर्स से समय समय पर मिलने का और उनके साथ रहकर उनकी संस्कृति के बारे में जानने और काम करने का अनुभव प्राप्त होगा. मयंक अलवर जिले में रैणी तहसील के निवासी है और वर्तमान में भीलवाड़ा में राजकीय शिक्षक के पद पर कार्यरत है. उनके पिता रघुवीर प्रसाद सेवानिवृत अध्यापक और माता विमला देवी ग्रहणी है. मयंक बताते है कि प्रेरणास्रोत के रूप में माता पिता के अलावा भाई नवीन प्रजापति, भाभी ममता और मामा हेतराम जावली उन्हे हर मुश्किल में सहयोग देते है.