धातु की मूर्तियों पर नेशनल सिम्पोजियम का आगाज

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया उदघाटन

धातु की मूर्तियों पर नेशनल सिम्पोजियम का आगाज

अनन्य सोच,जयपुर। राजधानी जयपुर में धातु की मूर्तियों पर सात दिवसीय नेशनल सिम्पोजियम का आगाज वीकेआई स्थित वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने फीता काटकर किया। सिम्पोजियम के संयोजक व विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट राजकुमार पंडित ने बताया कि इसमें देश के प्रसिद्ध आठ आर्टिस्ट जम्मू-कश्मीर से पदमश्री राजेंद्र टिकु, वीर मनुश्री, गुजरात से हिम्मत शाह, कर्नाटक से जी.आर इराना व अरूण कुमार एचजी, ऑडिशा से जगननाथ पंडा, मंगलुरू से मंजूनाथ कामथ, नईदिल्ली से पूजा इराना शामिल हुए हैं। ये सभी आर्टिस्ट 16 अप्रैल तक अपनी पसंद की मूर्तियों का डेमो तैयार करेंगे, जिन्हें बाद में वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी के आर्टिस्ट द्धारा मेटल (धातु) से बनाकर यहां रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में आर्टिस्ट की चुनिंदा मूर्तियों को आमजन के लिए रखा जाएगा। इसका उदेश्य देश-विदेश में आर्ट एंड कल्चर से जुड़े स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना है। साथ ही फाउंडरी में जाने-माने आर्टिस्ट के सहयोग से समय-समय पर सिम्पोजियम आयोजित कर स्टूडेंटस को नि:शुल्क प्रशिक्षित करके उन्हें इस कला में पारंगत करना मुख्य ध्येय है।
इस दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजकुमार पंडित के सौजन्य में हो रही सिम्पोजियम के प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। राठौड़ ने राजकुमार पंडित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान को यह एक नायाब हीरा मिला है, जिसने देश-विदेश में प्रदेश को गौरवांन्वित किया है।
जयपुर में बन रही है शिवाजी की सबसे बड़ी मूर्ति 
राजकुमार पंडित व गणेश के नेतृत्व में घोड़े पर विराजमान छत्रपति शिवाजी की धातु से निर्मित देश की सबसे बड़ी प्रतिमा जयपुर में बनाई जा रही है। राजकुमार पंडित ने बताया कि 30 फीट ऊंची यह मूर्ति पिछले करीब एक साल से बनाई जा रही है, जिसका कार्य जून-2023 तक पूरा हो जाएगा। इस मूर्ति के निर्माण में 25 आर्टिस्ट दिन-रात लगे हुए हैं। यह मूर्ति मुंबई में स्थापित की जाएगी। 
आपको बता दें धातु से मूर्ति का निर्माण करने वाले आर्टिस्ट व जयपुर निवासी राजकुमार पंडित द्धारा राजधानी जयपुर में पिकॉक गार्डन, सवाई मान सिंह स्टेडियम के सामने अर्जुन की प्रतिमा, सिटी पार्क, मानसरोवर जयपुर, राजस्थान विधानसभा भवन में अशोक स्तंभ, शासन सचिवालय, जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा, कोटा के रीवर फ्रंट पर पंडित नेहरू, कोटा में ही राजीव गांधी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, अजमेर व कोटा के सेवर वंडर पार्क में मेटल की मूर्तियां, उदयपुर में राणा प्रताप की मूर्ति, लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट की मूर्ति, महाराष्ट्र सहित देश के अनेक राज्यों में विश्व प्रसिद्ध मेटल से मूर्तियां निर्मित की हैं। इसके अलावा राजकुमार पंडित द्धारा निर्मित धातु की मूर्तियां अमेरिका, यूएई, सिंगापुर, बैल्जियम, चीन, पैरू व सूडान में लगाई गई हैं। आपकी इस कला के बदौलत राजकुमार पंडित को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, अशोक गहलोत व वसुंधराराजे सहित अनेक दिग्गजों ने सम्मानित किया है। 
राज्यपाल आर्टिस्ट का आज करेंगे सम्मान 
राजकुमार पंडित ने बताया कि सिम्पोजियम में प्रतिभागी आठों आर्टिस्ट का राज्यपाल कलराज मिश्र 11 अप्रैल को सम्मान करेंगे। इसके लिए राज्यपाल की ओर से राजभवन में सुबह 11 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।