राज्य की महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

राज्य की महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की महिलाओं के चित्रों की प्रदर्शनी अकादमी कला दीर्घा में लगायी गई. इस प्रदर्शनी में लगभग 85 महिला कलाकारों की कृतियां प्रदर्शनी के लिए  प्रदर्शित की गयी है. प्रदर्शनी का उद्घाटन गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग ने किया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि कलाविद् डॉ. रीटा प्रताप, प्रियंका जोधावत, अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र एवं सोविला माथुर, निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग उपस्थित थी. इससे पूर्व अकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जोरदार अकादमी के सदस्यों ने किया.उन्हें माला, शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया.सरकारी नामजद सदस्य अजय सक्सैना ने उनके एक वर्ष के कार्यकाल में किये गये सफल आयोजनों के लिये बधाई दी. इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. मूलाराम गहलोत सहित आम सभा के कई सदस्य उपस्थित थे । प्रदर्शनी में जिन महिला कलाकारों के चित्रों प्रदर्शित किये गये वे महिलाएं भी उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थी.
प्रदर्शनी की क्यूरेटर विनीता एवं सह-क्यूरेटर डॉ. ज्योति गौतम ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महिलाओं ने अपनी कलाओं के माध्यम से स्वयं के भाव व्यक्त किये और राज्य की कला के वैभव को दर्शाया है. प्रदर्शनी दिनांक 4 सितम्बर, 2023 तक प्रातः 11 बजे से सांय 6 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी.