Dandiya Garba Festival: डांडिया गरबा महोत्सव में 1100 दीपों से वैष्णो माता की भव्य आरती
Dandiya Garba Festival: प्लास्टिक फ़्री इंडिया का दिया संदेश बॉलीवुड और गुजराती गीतों पर खनकी डांडिया
Ananya soch: Dandiya Garba Festival
अनन्य सोच, जयपुर। Dandiya Garba Festival: खंडेलवाल सोशल ग्रुप जयपुर ने नवरात्रि स्थापना पर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के ईस्ट लॉन में डांडिया गरबा महोत्सव (Dandiya Garba Festival) का आयोजन किया. आयोजक सीए अशोक तांबी, पुनीत खंडेलवाल और अरुण पीतलिया ने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की महाआरती 1100 दीपों के साथ महिलाओं और कन्याओं ने की.
महोत्सव में शहरवासियों बॉलीवुड और गुजराती गीतों पर डांडिया खनकाए और वैष्णो माता के भजनों ने श्रद्धालुओं को मोहित किया. कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट पद्मश्री गुलाबो सपेरा व एंकर अंकित खंडेलवाल रहे. सेकडों लोगों ने डांडिया की खनक के साथ गरबा महोत्सव में देशभर के व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. सिंगर भव्या छाबड़ा ने अपनी मधुर आवाज़ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इको फ्रेंडली और अलौकिक मां दुर्गा का दरबार कोलकाता के कारीगरों द्वारा निर्मित किया गया था. ग्रुप ने इस महोत्सव के साथ प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश दिया. कार्यक्रम में डांडिया क्वीन एंड किंग, बेस्ट कपल, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डांस आदि को उपहार भी दिए गए. कार्यक्रम में प्रिंस खंडेलवाल, गरिमा खंडेलवाल, ऋषभ जैन, सौरभ गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, डॉ. रेखा तांबी उपस्थित रहे.