सरकार कर रही है प्रदेश में बड़े उद्योग लाने की तैयारी

अविनाश पाराशर।

सरकार कर रही है प्रदेश में बड़े उद्योग लाने की तैयारी

Ananya soch: Rising Rajasthan Global Investment Summit

अनन्य सोच। Rising Rajasthan Global Investment Summit: 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) के सिलसिले में बुधवार को भामशाह डाटा सेंटर (Bhamshah Data Center) में प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Industry Minister Rajyavardhan Singh Rathore) मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान राठौड़ ने मीडिया को ग्लोबल इंवेस्टमेंट के बारे बताते हुए कहा कि ये समिट राजस्थान को व्यापार के लिए सबसे अधिक अनुकूल राज्यों में से एक के रूप में प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर है. प्रदेश में बड़े उद्योग लाने की तैयारी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ग्लोबल समिट को सफल बनाने के लिए कर रहे विदेश के दौरे पर हैं। राठौड़ ने कहा कि कई करोड़ रुपए के mou साइन होंगे. उद्योग की लागत और लाल फीताशाही को कम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. प्रदेश में औद्योगिक परिदृश्य निवेश के अनुकूल बनाने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे. पिछली सरकार के समय हुए mou धरातल पर नहीं उतरे केवल फाइलों में ही दफन होकर रह गए. हम सभी एमओयू को धरातल पर उतारेंगे. प्रदेश में इन्वेस्टर्स को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सिंगल विंडो को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा. स्टार्टअप को सरकार और अधिक बढ़ावा देगी जिससे प्रदेशवासियों को और अधिक रोजगार मिलेगा. सरकार के कई अधिकारी इस सबमिट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए फील्ड में काम कर रहे हैं.