FICCI FLO Jaipur Chapter ladies: फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की लेडीज गईं नेवल टूर पर

अविनाश पाराशर। लेडीज ने जहाजों और पंडुबियों का दौरा कर जाना जवानों का शौर्य

FICCI FLO Jaipur Chapter ladies: फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की लेडीज गईं नेवल टूर पर

Ananya soch: FICCI FLO Jaipur Chapter ladies

 अनन्य सोच। FICCI FLO Jaipur Chapter ladies: 
जयपुर की लेडीज देश के रखवालों से मिली और उनके कामों की जानकारी पाते हुए उनसे इंटरेक्ट किया. मौका था फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की 130 से अधिक महिलाओं के पश्चिमी नौसेना कमान मुंबई के दौरे का. फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर (2024-25) की अध्यक्षा रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में भारतीय नौसेना की परिचालन कुशलता और सामरिक महत्व की एक विशेष झलक देखने ये लेडीज पहुंची थीं.

भारतीय नौसेना के उपकरणों की ली जानकारी:
दिन की शुरुआत नौसेना की भूमिका और क्षमताओं पर ब्रीफिंग से हुई और इसके बाद नौसैनिक जहाजों और सुविधाओं का विस्तृत दौरा किया गया. सदस्यों ने युद्धपोतों और पनडुब्बियों का भी दौरा किया, जिससे उन्हें भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक उपकरणों और उनकी संचालन शक्ति के बारे में अनुभव मिला. 
कैप्टन अल्ता मोहन ने इस दौरे को सफलतापूर्वक संपन्न किया. दौरे का मुख्य आकर्षण विशेष बैठक थी, जहां रघुश्री पोद्दार और कुछ सदस्यों ने पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) वाइस एडमिरल संजय जे सिंह एवीएसएम एनएम के साथ बातचीत करने का सम्मान प्राप्त किया. बैठक के दौरान वाइस एडमिरल ने भारतीय नौसेना के सामरिक महत्व, इसकी परिचालन तत्परता और राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया. 
शाम को नेवी नगर कोलाबा स्थित डब्ल्यूएनसी ऑफिसर्स मेस में रात्रि भोज आयोजित किया गया. सदस्यों को नौसेना अधिकारियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला. 

अधिकारियों ने बताए किस्से-कहानियां:
मिलन सत्र में नौसेना में सेवा करने के लिए आवश्यक कठोर प्रशिक्षण, चुनौतीपूर्ण मिशनों और अटूट समर्पण के बारे में बताया गया. अधिकारियों द्वारा साझा की गई व्यक्तिगत कहानियों ने मैंबर्स के जीवन और राष्ट्र की रक्षा के लिए किए गए बलिदानों की दुर्लभ झलक पेश की. 
इस अनूठे दौरे ने न केवल सदस्यों की भारतीय नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका की समझ को गहरा किया बल्कि फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के भीतर समुदाय की भावना को मजबूत किया. मैंबर्स अविस्मरणीय यादों और भारतीय नौसेना के समर्पण के प्रति नई सराहना के साथ जयपुर लौटे.