महिलाएं निराश न हों, अपने लक्ष्य का पीछा करें :एक्ट्रेस पारुल गुलाटी

मीडिया से  हुईं रूबरू,  निश हेयर की हुईं ऑफिशियली लॉन्चिंग

महिलाएं निराश न हों, अपने लक्ष्य का पीछा करें :एक्ट्रेस पारुल गुलाटी

अनन्य सोच, जयपुर। महिलाएं निराश न हों, अपने लक्ष्य  को साधने की हर संभव कोशिश करें, उसका पीछा करें। यह कहना है शॉर्क  टैंक इंडिया सीजन-2 फाइनलिस्ट फेम नीश हेयर की ओनर और एक्ट्रेस पारुल गुलाटी का। एक्ट्रेस पारुल शनिवार को यहां वैशाली नगर स्थित सीज्जलीन सीजर्स पर अपने निश हेयर की ऑफिशियली लॉन्चिंग पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

रोहतक(हरियाणा)की रहने वालीे पारुल ने कहा कि फेसबुक के जरिए उन्हें पंजाबी फिल्में मिलीं। इसके बाद एकाध तेलुगु फिल्म भी । इसके अलावा अनेक वेबसीरीज समेत कुछेक टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया। भगवान का शुक्र है कि मुझे घर-परिवार के सहयोग से सक्सेज मिलती गईं। इसके बाद मैंने बिजनेस की ओर रुझान किया।  मां की सिलाई मशीन और मेरा विग बनाने के हेयर टेक्निक से छोटे से बजट से बिजनेस शुरू किया। कामयाबी मिलती गई मैं आगे बढ़ती गईं। आज टर्न ओवर  50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। मेरा लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का है। इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ ने एक्ट्रेस का फ्लोरल वेलकम किया।
उन्होंने  शॉर्क  टैंक इंडिया सीजन-2 फाइनलिस्ट  बनने की जर्नी भी शेयर की। पारुल ने कहा कि मंजिले मक्सूद हो तो राहें आसां  हो जाती है। बस मुझे जयपुर के कार देखो के ओनर से बड़ा ऑफर मिला, जिसकी मुझे जुस्तजूं भी रहीं।


एक्ट्रेस पारुल ने बताया कि अपने बिजनेस का आगे बढ़ाने के लिए काफी सर्च करने बाद मैं सीज्जलिन सीजर्स के ओनर वनीश चुघ और दीपाली चुघ से मिलीं। मुझे लगा कि महिलाओं के बाल कम होने की कमी अब नहीं रहेगी। महिलाओं में असमय बाल झड़ने, कैंसर की कीमोथैरेपी के दौरान गंजापन आना और पहले बच्चे को जन्म देने के बाद सिर पर बाल कम होने की शिकायत तकरीबन आम हो गई है। मेरी हेयर टेक्निक ऐसी महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। सीज्जलिन सीजर्स की दीपाली चुघ ने कहा कि जयपुर में पारुल के असली बालों की विग की शुरुआत हो गई है। इस बॉन्डिंग से जयपुर की महिलाओं को काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि पारुल ने पंजाबी, तेलुगु फिल्मों समेत अनेक वेबसीरीज, शॉर्ट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। पारुल की अभिनीत पंजाबी फिल्म बुर्राह, रोमियो रांझा, जोरावर समेत तेलुगु फिल्म नी जेथालेखा और टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है सीजन-2, ये प्यार होगा न कम में उनके  काम को काफी सराहा गया है।