स्वरमय कराओके में युवा कलाकारों ने सुनाए दिलकश तराने
दर्शक संस्था की ओर से युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित किया गया फिल्मी गानों का खास कार्यक्रम
Ananya soch:
अनन्य सोच। दर्शक संस्था की ओर से रविवार को शहर के युवा गायक-गायिकाओं के प्रोत्साहन के लिए फिल्मी गानों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. ‘स्वरमय कराओके सिंगिंग शो’ नामक ये कार्यक्रम मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूज़िक एंड आर्ट्स के ऑडिटोरियम में संगीत गुरू राजीव भट्ट और प्रोमिला राजीव के संयोजन में आयोजित किया गया. इसमें शहर के 22 शौकिया कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दिलकश फिल्मी नगमें पेश करके ‘बॉलीवुड गोल्डन एरा’ की आज तक बरकरार सार्थकता को जीवंत किया.
कार्यक्रम की सह परिकल्पनाकर रेखा भट्ट नें प्रेम रस में रचा बसा गीत "तेरी आँखों के सिवा दुनियां में रखा क्या है " सुनाया तो परिवेश दिलकश हो गया l इसके अलावा तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी हैरान हूं, एक प्यार का नग़मा है, आजा सनम मधुर चांदनी में हम और आओ हुजूर तुमकों सितारों में ले चलूं सहित ऐसे ही 22 गीतों को जब इन कलाकारों ने अपनी अवाज़ दी तो परिसर में परंपरा और आधुनिकता का परिवेश जीवंत हो गया.
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
ऐधा, सौम्या शर्मा, सुनिता यादव, मयंक झा, गायित्री चौहान, डॉ. प्रभा लुहाड़िया, रेखा भट्ट, राजू सजनानी, वर्षा विजय, प्रिय सिंह, दिवी जैन, बिन्दु डावर सलूजा, सुरेन्द्र बीजावत, तेजस्विनी गोस्वामी, नूतन जैन, मनोहर पोपली, पुष्पा महावर, सपना राजपूत, शिल्पा माथुर, सुनील जैन, हेमंत भारद्वाज और सोनू जांगिड़.