जयपुर संभाग से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गईं 5 प्रतिभाएं

कलाकारों ने दिखाया शास्त्रीय, सुगम और लोग संगीत में हुनर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित हुई सुर संगम की संभाग स्तरीय गायन प्रतियोगिता 27 जनवरी से जवाहर कला केन्द्र में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, 10 राज्यों के 66 कलाकार करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

जयपुर संभाग से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गईं 5 प्रतिभाएं

अनन्य सोच, जयपुर।  जवाहर कला केन्द्र में सुर संगम संस्थान और जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग 27 जनवरी से होने जा रही  राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता की कड़ी में रविवार को केन्द्र में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर संभाग के विभिन्न जिलों की 20 प्रतिभाओं ने शास्त्रीय, सुगम और लोक गायन विधा में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सुर संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी मालू और सचिव मुकेश अग्रवाल के सानिध्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश की जानी-मानी ध्रुवपद गायिका प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग और म्यूज़िक कंपोज़र दीपक माथुर ने प्रतिभागियों के हुनर को परखा। करीब दो घंटे चली प्रतियोगिता के बाद निर्णायकों ने शास्त्रीय गायन में अक्षय निरंकारी, लोक गीत में कविता आर्य और मीना गुर्जर तथा सुगम गीत में अरिवल सोनी और ममता कुमारी को 27 जनवरी से होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया। सुर संगम के अध्यक्ष के.सी मालू ने बताया कि 27 जनवरी से जवाहर कला केन्द्र में होने वाली प्रतियोगिता में जयपुर संभाग से चयनित हुई 5 प्रतिभाओं को मिलाकर देश के 10 राज्यों की 66 प्रतिभाएं तीन दिन तक केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान देश की जानी-मानी गायिका पद्मश्री पीनाज़ मसानी, बॉलीवुड म्यूज़िक अरेंजर और वॉयलिन वादक दीपक पंडित, ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग, शास्त्रीय गायिका डॉ. चेतना बानावत और डॉ0 स्वाति शर्मा इन 60 प्रतिभाओं के हुनर की परख करेंगी। 29 जनवरी को शाम 6.30 बजे से होने वाले ग्रांड फिनाले में पद्मश्री पीनाज़ मसानी अपने गायन से और  दीपक पंडित अपने वॉयलिन की मधुर स्वर लहरियों से संगीत प्रेमियों को सराबोर करेंगे। 27 जनवरी से 29 जनवरी तक संगीत प्रेमियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

 -प्रतियोगितयों को मिलेंगे लाखों रूपए के इनाम

सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को लाखों रूपए के नकद इनाम दिए जाएंगे। पहले स्थान पर रहने वाले को 1.00 लाख रूपए का नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहने वाले चार प्रतियोगितयों को 25-25 हजार रूपए के तारा निर्मल सेठिया अवार्ड तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले पांच प्रतियोगियों को 10-10 हजार रूपए के माणक बाफना स्मृति नकद इनाम दिए जाएंगे।