Agarwal matrimonial samaroh: 12 मई को जयपुर में अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन
Ananya soch: Agarwal matrimonial samaroh
अनन्य सोच, जयपुर। Agarwal matrimonial samaroh: श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर द्वारा प्रादेशिक स्तर पर निःशुल्क षष्ठम वैवाहिक अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान के हजारों युवक युवतियां सम्मेलन में परिचय देंगे.
अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर द्वारा सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी एवम आयोजन के मुख्य संयोजक गोपाल अग्रवाल (पटाखे वाले ) के सानिध्य में अग्रसेन भवन, त्रिलोकी सेवा धाम नंदपुरी में प्रमुख पदाधिकारियों की तैयारी बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि अजमेर रोड, दो सौ फिट बाई पास स्थित जिंदल गार्डन में 12 मई को समिति द्वारा अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन के लिए राजस्थान में जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अलग अलग प्रतिनिधि मंडल जिला स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर युवक युवतियों को जोड़ा जा रहा हैं तथा उनके परिवार जनों से प्रत्याशी की संपूर्ण जानकारी भी एकत्र कर रहें हैं. इस आयोजन हेतु समिति द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.agarwalparmarth samiti.com पर भी प्रविष्टि लेना शुरू कर दिया गया है. अशोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर वैवाहिक परिचय स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा, जिससे युवक युवतियों और उनके परिजनों को पूर्ण जानकारी मिल सकेगी तथा युवती परिचय प्रत्याशी को स्मारिका निःशुल्क दी जाएगी.
मुख्य संयोजक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज का अब तक का सबसे बड़ा प्रादेशिक परिचय सम्मेलन होगा, जिसमें अनुमानित चार हजार युवक युवतीयां अपना परिचय एवम रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के बाद सामुहिक विवाह की भी योजना पूर्ण हो गई है, जिसमें सैंकड़ो जोड़े तय करके सामूहिक विवाह का भव्य और दिव्य आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन की पूर्व तैयारी की सामूहिक बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी आर के अग्रवाल , नागरमल अग्रवाल ,नरसिंह गुप्ता ,मदनमोहन मितल, मुकेश गुप्ता , दिनेश पौदार , सुशील गुप्ता शंकरलाल अग्रवाल ,मोहनलाल गुप्ता, कुंजबिहारी लश्करी , प्रतिभा अग्रवाल , सोनाली गुप्ता, प्रीति अग्रवाल,जुगल किशोर डालमिया, जितेंद्र गुप्ता , विजय गोयल ,आदित्य सिंघल एवम अशोक लश्करी सहित समिति के कई पदाधिकारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे साथ ही जयपुर की कई उपनगरीय समाज समितियां के पदाधिकारी भी इस मीटिंग में सम्मिलित हुए.