Soul of Symphony: सोल ऑफ सिम्फनी’ में पियानो की धुन पर गूूंजेंगे रामायण के भजन और चौपाइयां
Ananya soch: Soul of Symphony
अनन्य सोच। Soul of Symphony: जयपुर के चर्चित शो ‘सोल ऑफ सिंफनी’ इस बार अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक और ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप चतुर्वेदी और मणि चतुर्वेदी ने बताया कि संगीत जगत में पियानों अभी तक केवल रोमांटिक धुनों और गानों के लिए ही जाना जाता रहा है. ये पहली बार होगा जब इस वाद्य पर संगीत प्रेमियों को आध्यात्मिक अनुभूति भी करवाई जाएगी. इस शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के लिए इंस्टीट्यूट की ओर से जाने-माने बॉलीवुड गायकों रवीन्द्र उपाध्याय, डॉ. गौरव जैन, सारेगामा फेम रिनी चंद्रा और हनी ट्रूप को लेकर एक खास कार्यक्रम तैयार किया गया है. इस मौके पर ये सभी कलाकार पियानों की धुन पर रामायण की चौपाईयां और भजन पेश करेंगे. इसके अलावा इस मौके पर इंस्टीट्यूट के दर्जनों पियानो वादक इस वाद्य पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेेंगे, जिसमें चंचल नर्सरी राइम और लोकप्रिय आधुनिक गीतों से लेकर पश्चिमी शास्त्रीय संगीत तक के प्रदर्शन शामिल हैं.
संगीत गुरू पं. कुंदन मल शर्मा, सोल ऑफ सिंफनी के एल्यूमिनी विकास बागला, प्रोड्यूसर और म्यूज़िक डायरेक्टर हनी ट्रूपर, सिंगर रिनी चंद्रा, रवीन्द्र उपाध्याय और डॉ. गौरव जैन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भी मौजूद रहेंगे.