Trailer review of the survival thriller film ‘Tu Ya Main’: वैलेंटाइन वीक में इश्क नहीं, जान की बाज़ी . ‘तू या मैं’ का ट्रेलर बना रोंगटे खड़े करने वाला

जब इश्क बने सर्वाइवल टेस्ट, ‘तू या मैं’ ट्रेलर ने पूछा खतरनाक सवाल

Trailer review of the survival thriller film ‘Tu Ya Main’: वैलेंटाइन वीक में इश्क नहीं, जान की बाज़ी . ‘तू या मैं’ का ट्रेलर बना रोंगटे खड़े करने वाला

Ananya soch: Trailer review of the survival thriller film ‘Tu Ya Main’

अनन्य सोच। बॉलीवुड में एक नई और अनदेखी जोड़ी Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav अपनी अपकमिंग सरवाइवल थ्रिलर फिल्म ‘Tu Ya Main’ के साथ दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार है. Bijoy Nambiar के निर्देशन में बनी इस इंटेंस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। Valentine Week में रिलीज होने जा रही यह फिल्म प्यार के साथ डर और सरवाइवल का अनोखा कॉम्बिनेशन पेश करती है. 

Adventure Trip से शुरू होकर Death Game में बदलती कहानी

ट्रेलर की कहानी दो युवा कंटेंट क्रिएटर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एडवेंचर ट्रिप पर निकलते हैं, लेकिन यह ट्रिप जल्द ही जानलेवा खेल में बदल जाती है. खतरनाक लोकेशन्स, अनजानी चुनौतियां और आपसी प्रतिद्वंद्विता कहानी को बेहद रोमांचक बना देती है। ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया खौफनाक मगरमच्छ वाला सीन दर्शकों की रूह कंपा रहा है. 

Shanaya Kapoor का स्ट्रॉन्ग अवतार, Adarsh Gourav की इंटेंस परफॉर्मेंस

फिल्म में Shanaya Kapoor एक मजबूत और भावनात्मक किरदार में नजर आ रही हैं, जो उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है। वहीं National Award Winner Adarsh Gourav एक बार फिर अपने इंटेंस और रियलिस्टिक अभिनय से प्रभावित करते दिख रहे हैं. दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री को ट्रेलर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Valentine Weekend पर Box Office Clash

Aanand L Rai और Vinod Bhanushali के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन Shahid Kapoor और Triptii Dimri की फिल्म 'O Romeo’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक मुकाबला तय माना जा रहा है. 

Modern Gen-Z Love पर Survival का ट्विस्ट

फिल्म में Mona Singh और Parul Gulati अहम सपोर्टिंग रोल में हैं। दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, रैप बीट्स और टेंशन से भरपूर विजुअल्स इसे एक अलग पहचान देते हैं। ट्रेलर के बाद से ही ‘Tu Ya Main’ ट्रेंडिंग में बनी हुई है और इसे “Modern Gen-Z Love with a deadly twist” बताया जा रहा है.