Hrithik Roshan: मेरे माइंड में मैं बहुत कुछ, लेकिन फैशनेबल शायद नहीं हूं- ऋतिक

Hrithik Roshan: मेरे माइंड में मैं बहुत कुछ, लेकिन फैशनेबल शायद नहीं हूं- ऋतिक

अनन्य सोच। बॉलीवुड सुपर स्टार ऋतिक रोशन (Bollywood super star Hrithik Roshan) ने कहा कि 'मैं अपने माइंड में बहुत डायवर्स हूं। मैं बहुत रेस्टलेस हूं. ऋतिक एक इंटरनेशनल वॉच राडो ब्रांड के एक्स शोरूम की लॉन्चिंग पर बतौर ब्रांड एम्बैसेडर जयपुर आए. ऋतिक ने इस दौरान फिल्मों, कॅरियर और इंडस्ट्री के बदलते हुए ट्रेंड्स पर बात की.

-मैं बहुत एडवेंचरसहूं

Hrithik Roshan ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं बहुत एडवेंचरस हूं. इसलिए जो चीज मैं असल जिंदगी में नहीं कर सकता, वो मैं अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए करना चाहता हूं. इसलिए जब भी कोई ऐसी स्क्रिप्ट जिसे पढ़कर मुझे एहसास होता है कि मैं इसे कर पाऊंगा कि नहीं? जब मुझे खुद पर उस भूमिका को लेकर डाउट होता है साथ ही एक्साइटमेंट भी महसूस होती है, तब मैं उस फिल्म को हां कहने में जरा सी भरी देर नहीं करता. मेरे दिमाग में बहुत कुछ हूं, लेकिन फैशनेबल शायद नहीं हूं. ये काम मैंने अपनी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी को सौंपा हुआ है. मुझे नहीं लगता कि मैं फैशनेबल और स्टाइलिस्ट हूं. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो टाइम पर डिपेंडेंट नहीं होती. जो चीजें टाइमलैस और यूनीक होती हैं, वो फॉरएवर होती हैं.

-इनोवेशन, इमेजिनेशन और अपनी बाउंड्री को पुश करना ही एक्सीलेंस पाने का एकमात्र तरीका

Hrithik Roshan ने कहा कि इनोवेशन, इमेजिनेशन और अपनी बाउंड्री को पुश करना ही एक्सीलेंस पाने का एकमात्र तरीका है. अपकमिंग फिल्म 'फाइटर (movie 'fighter') के बारे में बताया कि  इसका म्यूजिक मेरे हिसाब से मेरी लाइफ की कुछ चुनिंदा फिल्मों में से एक होगा.

-अब लोग झूठ और बनावटी चीजों को तुरंत पकड़ लेते हैं

स्टोरी टेलिंग हमारी सोसायटी और इवोल्यूशन से जुड़ा हुआ प्रोसेस है. एक सोसायटी के तौर पर हम लगातार इवोल्व हो रहे हैं. इसी का हमारी फिल्म और किसी कहानी को कहने के ढंग पर असर पड़ता है. इस तरह हमारी फिल्में भी पहले से ज्यादा इवोल्व हुई हैं. अब लोग झूठ और बनावटी चीजों को तुरंत पकड़ लेते हैं. अब टाइम ऐसा है कि आप ऑडियंस को बेवकूफ नहीं बना सकते. आपको अपने काम में ईमानदार और रियल रहना होगा.