Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने वक्ताओं की तीसरी सूची की घोषणा की
Jaipur Literature Festival: देश-दुनिया के नामी लेखक, चिन्तक, आदर्शवादी, दूरदृष्टा, बौद्धिक होंगे शामिल
Ananya soch: Jaipur Literature Festival
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने वक्ताओं की तीसरी सूची की घोषणा की
जयपुर, 27 नवंबर। Jaipur Literature Festival: आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) ने अपने बहु-प्रतीक्षित 17वें संस्करण में शामिल होने वाले वक्ताओं के नामों की तीसरी सूची जारी की. फेस्टिवल का आयोजन 1-5 फरवरी 2024 को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में किया जाएगा. फेस्टिवल में हर साल की तरह इस बार भी देश-दुनिया के नामी लेखक, चिन्तक, आदर्शवादी, दूरदृष्टा, बौद्धिक शामिल होंगे. ये श्रोताओं के साथ सीधे संवाद में अनेक प्रासंगिक विषयों पर चर्चा करेंगे.
25 वक्ताओं की तीसरी सूची में शामिल हैं प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक उद्यमी और कार्यकर्त्ता आमोद के.कांत, जो आईपीएस अफसर भी रहे हैं. सेव द चिल्ड्रन इंडिया के अध्यक्ष हेल्प ऐजइंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण मायरा, साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित कवि बद्री नारायण, इंटरनेशनल बुकरप्राइज विजेता अनुवादक और कलाकार डेजीरॉकवेल, इंटरनेशनल बुकर में शोर्टलिस्ट हुए लेखक, संपादक और अनुवादक डेनियलहान, स्पेन में कल्चरल सेंटर ‘कासा दे ला इंडिया’ संस्थापक निदेशक और वेनमिरर्सआरविंडोज के लेखक गिलेर्मोरोड्रिगेज, प्रोक्टर एंड गैम्बल के भूतपूर्व सीईओ और लोकप्रिय लेखक गुरुचरण दास, अभिनेता- लेखक कल्पेन, लेखिका कैथरीनरुन्डेल, पुरस्कृत भारतीय अभिनेत्री, प्रोडूसर और क्लेअर्लीइन्विसिबल इन पेरिस की लेखिका कोयल पुरी रिन्चेट, ट्रेस्पासेस की लेखिका लुइसकेनेडी, उपन्यास कस्टडी के लिए कॉमनवेल्थप्राइज जीतने वाली लेखिका मंजू कपूर, द शुगरबैरंस एंड गोल्डनआई के लेखक मैथ्यूपार्कर, जीवनीकार, उपन्यासकार, संस्मरण लेखिका और आलोचक मिरांडासेमौर, कामयाब लेखिका मोनिका अली, फोर्ब्समार्शल के को-चेयरमैन नौशादफ़ोर्ब्स, लेखक पीटर फ्रैंकोपन, संडेटाइम्सबेस्टसेलिंग किताब द वेदरएक्सपेरिमेंट एंड एंडेवरके लेखक पीटरमूर, ब्रिटिश एम्पायर के इतिहासकार और पुरस्कृत किताब द कंपनी-स्टेट के लेखक फिलिपजे. स्टर्न, ब्रिटिश भारतीय लेखिका और पुरस्कृत उपन्यास स्टील लाइव्सकी लेखिका रेशमारुइआ, लेखक, प्रोडूसर, टेलीविज़न प्रेजेंटर और द थर्सडे मर्डरक्लबसीरिज के लेखक रिचर्ड ओसमान, डेलकार्नेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कांग्रेस पार्टी के भूतपूर्व नेशनल वक्ता संजय झा, इनफ़ोसिस फाउंडेशन की संस्थापक और लोकप्रिय लेखिका सुधा मूर्ति और लेखक, स्तंभकार और कल्चरल आइकॉन यतीन्द्र मिश्र शामिल है.