Round Table India: हवाई सफर पर जयपुर के बच्चों को लगे खुशियों के पंख
राउंड टेबल इंडिया के जयपुर अध्याय जयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल 272 ने का आयोजन
Ananya soch: Round Table India
अनन्य सोच।Round Table India: जिस चील गाड़ी (हवाई जहाज) को अपने गांव, घर और खेतों के उपर से उड़ते हुए देखते थे उसमें बैठने को मिला तो ख्वाब सच होते दिखाई दिए. हर बच्चे की जिज्ञासा थी, कि हवाई जहाज कैसा होता है और कैसे उड़ता है? जिसे राउंड टेबल इंडिया के जयपुर अध्याय, जयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल 272 ने पूरा किया. उन्होंने सरकारी स्कूल के 125 बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिनका केवल विमान में उड़ने का ख्वाब था.
इसके लिए बच्चों को सुबह 6:25 बजे जयपुर से दिल्ली की ओर उड़ान पर ले जाया गया, जहां उन्हें प्रतीकात्मक इंडिया गेट, प्रधानमंत्री संग्रहालय और नेहरू प्लेनेटेरियम दिखाए गए. ये बच्चे फिर रात 10 बजे जयपुर लौट आए. अध्यक्ष जीवेश अग्रवाल ने बताया, कि राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य देश के भविष्य को क्षमतापूर्वक और प्रतिष्ठित बनाना है और वे इन युवाओं को शिक्षा देना चाहते हैं कि जितना हो सके समाज को वापस देने का प्रयास करें. पिछले 10 वर्षों से हर दिन 1.5 कक्षा बना रहा रहे हैं। फ्लाइट ऑफ फेंटसी पर राउंड टेबल इंडिया की टीम में जीवेश अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सतीश लश्करी, अनिरुद्ध दीवान, निमिष अरोड़ा, शुभम नागपाल, अनुज जैन, आकाश अग्रवाल, आर्यन नागपाल, यशवंत धामानी, दिव्यांक वासवानी और अंकुर गुप्ता के अलावा स्कूल के शिक्षक शामिल थे. सभी बच्चों ने प्लेन में बैठने से लेकर उसके आसमां में पहुंचने और फिर जमीन पर आने के पूरे प्रोसेस को समझा और उसे एंजॉय किया.