20 मार्च 26 मार्च का राशि फल जानिए ACHARYA PRERNA A JAIN
20 मार्च 26 मार्च का राशि फल जानिए ACHARYA PRERNA A JAIN Book your appointment: 7568156789 ( Healer/ Tarot card reader /Numerologist Astrologer/Vastu consultant/Watch analyser/Meditation coach)
अनन्य सोच।
राशिफल
मेष राशि (Aries) -
(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी इष्ट-मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से जिंदगी आसान और खूबसूरत सी लगती नजर आएगी। इस दौरान आप कठिन से कठिन कार्य या जिम्मेदारी को बड़ी आसानी से निबटाने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष के लिए किसी बड़े मंच पर सम्मानित किया जा सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को पूर्व में किए गए धन निवेश का खासा लाभ होगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। श्रृंगार और सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों का कारोबार करने वालों केा विशेष लाभ होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सप्ताह के मध्य में कोई बड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप विदेश में करियर अथवा कारोबार के लिए प्रयासरत थे तो आपकी राह में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी। प्रेम प्रसंग के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है।
वृष राशि - Taurus
(ई,ई,ए,ओ, वा,वि,वू,वे,वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू एवं कार्यक्षेत्र से जुड़े जरूरी कामों को निबटाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आवश्यक कार्यों को निबटाने को लेकर बना दबाव आपके तनाव का कारण बन सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य का अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ की यात्रा पर भी निकल सकते हैं। सीनियर और जूनियर की मदद से आपके कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी मुश्किल का हल निकलने पर आप राहत की सांस लेंगे। रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़त सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज या फिर मरम्मत आदि पर अचानक से बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं।
मिथुन राशि - Gemini
( क, की,कु,घ,ड़,छ,के,को, है)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी बड़े निर्णय को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में लेने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। यदि आपको बीते कुछ समय से कारोबार में घाटा सहना पड़ रहा था तो इस सप्ताह आपको हालात कुछ बदलते हुए नजर आएंगे। आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकलता हुआ नजर आएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर और कारोबार के संबंध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें अन्यथा मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह दूसरों के द्वारा ज्यादा हस्तक्षेप करने के चलते आपकी लव लाइफ गड़बड़ा सकती है। अपने प्रेम संबंध को सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा किसी और तरह जगजाहिर करने से बचें,
कर्क राशि -Cancer
(ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में खराब सेहत के चलते किसी बड़े अवसर को खो देने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। खास बात ये कि इस समय किसी मुद्दे को लेकर माता-पिता से भी अपेक्षित सहयोग न मिल पाएगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कपंटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझकर फैसला करें। इस दौरान किसी भी योजना में धन निवेश करते समय शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें और जोखिम उठाने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी काम को जल्दबाजी या अति उत्साह में करने से बचें अन्यथा लाभ की जगह नुकसान मिल सकता हैै। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है।
सिंह राशि- Leo
(म,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह किसी की छोटी सी बात पर उलझने की बजाय उसे इग्नोर करना बेहतर रहेगा, अन्यथा आप बेवजह के विवादों के कारण आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों से बचने के लिए आपको इस सप्ताह शुरु से ही धन का प्रबंधन करके चलना होगा। सेहत और संबंध की दृष्टि से सप्ताह के मध्य का समय आपके लिए विपरीत रहने वाला है। इस दौरान जहां अपनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है तो वहीं किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर शारीरिक कष्ट मिल सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपको धन का लेन-देन करते समय बेहद सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है।
कन्या राशि - Virgo
(टो,प,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी उभरने के कारण आपको शारीरिक कष्ट पहुंच सकता है। इस सप्ताह वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि चोट लगने की आशंका है। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान करियर-कारोबार से जुड़ी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। आलस्य के चलते यात्रा या जरूरी काम को न टालें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति से संपर्क और सहयोग के योग बनेंगे, जिसकी मदद से बीते कुछ समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान निकलेगा। महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम बढ़ाना उचित रहेगा।
तुला राशि - Libra
(र,री,रू,रो,ता,ति,तू,ते)
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। इस करियर-कारोबार से जुड़े काम को कल पर टालने से बचें अन्यथा समय निकल जाने पर बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों की बातों में उलझने की बजाय उनकी छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना ही उचित रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत लिए रहने वाला रहेगा। इस दौरान यदि आप अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलते हैं तो आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। इस समय अपने कार्यक्षमता के अनुसार ही कार्य को विस्तार देना उचित रहेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है, लिहाजा आपको इस दिशा में कोई भी कदम सोच-समझकर बढ़ाने की जरूरत रहेगी।
वृश्चिक राशि- Scorpio
(तो,न,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ देने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी महत्वपूर्ण कार्य में अचानक से कोई बड़ी बाधा आ जाने से आपका मन खिन्न रहेगा। हालांकि आपको हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाने की बजाय उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए। किसी भी सूरत में अपनी समस्या को अधिक बढ़ने न दें बल्कि अपने इष्ट-मित्र एवं शुभचिंतकों के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें। इस सप्ताह घर के किसी बड़े-बुर्जुग की सेहत भी आपका चिंता का कारण बन सकती है, हालांकि आपको खुद भी अपनी जीवनशैली सही रखते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
धनु राशि - Sagittarius
(ये,यो,भी,भ,भू,धा,फा,ढा़, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपकी लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर आपके विरोधी खुद समझौते के लिए राजी हो सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगोें को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ करते हुए बीतेगा। इस सप्ताह किसी धार्मिक स्थान पर जाने के भी योग बनेंगे। समाज सेवा से जुड़े लोगों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है।
मकर राशि -Capricorn
(भो,ज,जी,खी,खू,खे,खो,ग,गि )
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपेक्षा से थोड़ा कम फल लिए रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में अपने काम को समय से निबटाने के लिए आपको अपने सीनियर और जूनियर से तालमेल बिठाकर चलना उचित रहेगा। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रह सकते हैं, ऐसे में सतर्क रहे और अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें। सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं है. इस दौरान आप मौसमी बीमारी से पीडि़त हो सकते हैं, जिसके चलते आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहने के चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। करियर-कारोबार के संबंध में की गई यात्रा अपेक्षा से कम फल देने वाली साबित होंगी।
कुंभ राशि - Aquarius
(गु,गे,गो,सा,सी,सु,से,सो,द)
कुंभ राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके काम और प्रतिष्ठा को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में उनसे खूब सतर्क रहें और अपने लक्ष्य से भूलकर भी न भटकें। इस दौरान किसी भी कागज को बगैर ठीक से पढ़े उस पर हस्ताक्षर न करें। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से थोड़ा कम लाभ लिए रहेगी, हालांकि इस दौरान आपके कई प्रभावी लोगों से संबंध बनेंगे, जिनके साथ जुड़कर भविष्य में लाभ की योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। बदलते मौसम में अपनी सेहत को लेकर खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध में कुछेक अड़चनें आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है।
मीन राशि- Pisces
(दी,दू,थ,झ,ञ़,दे,दो,चा,ची)
मीन राशि के जातकों के सोचे हुए काम को करने में उनकी सेहत बाधक बन सकती है। सप्ताह की शुरुआत में मौसमी बीमारी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको न सिर्फ शारीरिक कष्ट बल्कि आर्थिक क्षति झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान किसी छोटे भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है, जिसे लेकर आपका मन खिन्न रहेगा। अचानक से आए किसी बड़े खर्च को लेकर आपका बजट गड़बड़ा सकता है और आपको निजी जीवन के साथ आर्थिक चिंता भी परेशान करेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागज से संबंधित काम को समय पर पूरा करना होगा नहीं तो उन्हें बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। अनन्य सोच इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।