President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि देश में ही नही पूरी दुनिया में है राजस्थान संगीत की है धूम

President Draupadi Murmu:  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि देश में ही नही पूरी दुनिया में है राजस्थान संगीत की है धूम

Ananya soch: President Draupadi Murmu

अनन्य सोच। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा है कि राजस्थान की संस्कृति बहुत समृद्ध और बेजोड़ है. विशेष कर यहाँ का संगीत एवं नृत्य के साथ-साथ राजस्थानी व्यंजनों और मान-मनुहार की पूरी दुनिया में धूम है. राष्ट्रपति मुर्मू ने शनिवार को जयपुर राजभवन में भारतीय भाषा और संस्कृति संगम के प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान वीणा समूह जयपुर द्वारा विवाह गीत पर तीन भाषाओं में सचित्र प्रकाशित कोफी टेबल बुक्स का अवलोकन करते हुए यह बात की.राष्ट्रपति ने विवाह के सारे गीतों को राजस्थानी के साथ हिन्दी और अंग्रेज़ी में भी लिखने के साथ कठिन शब्दों का अर्थ दिए जाने को बहुत उपयोगी बताया.राष्ट्रपति को इस मौके पर बताया गया कि दो कोफी टेबल बुक्स के इस दोसौ बाईस विवाह गीतों के  विश्व के सबसे बड़े संकलन में  विवाह की सभी रस्मों के गीत और चौबीस पेंटिंग्स संकलित किए गए है जो कि विवाह के मांगलिक उत्सव को हमेशा के लिए चिर स्मरणीय बनाएगा. प्रतिनिधि मंडल में संगम के संरक्षक और वीणा म्यूज़िक के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू ,अध्यक्ष कुमेश कुमार जैन और सलाहकार गोपेंद्र नाथ भट्ट शामिल थे।