शहर के विख्यात डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स व प्रोफेशनल गायक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे
आर्थिक रूप से पिछड़े होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मदद करने के लिए आयोजित शेपिंग फ़्यूचर‘ का वार्षिकोत्सव रविवार को वैशाली नगर जयपुर में होगा आयोजित
अनन्य सोच, जयपुर। आर्थिक रूप से पिछड़े होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए मदद करने वाली संस्था ‘शेपिंग फ़्यूचर‘ के 100 बच्चों के लक्ष्य प्राप्त करने पर और सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया जायेगा। यह उत्सव जयपुर में वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में रविवार को शाम 6 से रात्रि 10 बजे आयोजित किया जायेगा। शेपिंग फ्यूचर के माध्यम से स्कॉलरशिप पाने वाले देश भर के 100 बच्चों में से जयपुर में रहने वाले लगभग दस बच्चे एवं उनके अभिभावक भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में शहर के विख्यात डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स व प्रोफेशनल गायक कलाकार सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। इनमें डॉ. अतुल पुरोहित, डॉ. निधि पाटनी, सा रे गामा फेम अयूब सागर, डॉ. बबिता, इंजीनियर संध्या असवाल, सीए अनिल खंडेलवाल, डॉ. शिखा गुप्ता, आदि शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान शेपिंग फ़्यूचर के बारे में जानकारी दी जाएगी और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाशाली बच्चों को संस्था से जुड़ने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। वार्षिकोत्सव में क़रीब 800 से अधिक दर्शक आने की सम्भावना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शेपिंग फ्यूचर की जानकारी उन ग़रीब परिवारों तक पहुँचाना है जो कि अभी इस योजना से अनभिज्ञ हैं एवं इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही ‘शेपिंग फ़्यूचर‘ की एक छात्रा ने सीए फ़ाइनल में ऑल इंडिया 25 वीं रैंक प्राप्त की है एवं इस संस्था के अनेक छात्र, छात्राएँ आईआईटी एवं एम्स जैसी संस्थाओं में अध्यनरत हैं। संस्था ने लगभग 100 दानदाताओं से क़रीब 2 करोड़ रूपयों के आश्वासन प्राप्त किए हैं, जिनमें से लगभग 27 लाख रूपये देश की विभिन्न संस्थाओं को भुगतान किया जा चुका है । इस संस्था से कई विख्यात प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आयकर अधिकारी, डॉक्टर्स व नामी कॉर्पाेरेट हाउस जुड़े हुए हैं।