Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर भारत की आसान जीत, सुपर-4 में जगह लगभग पक्की

Ananya soch: Asia Cup 2025: India's easy win over Pakistan, place in Super-4 almost confirmed
अनन्य सोच। Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और सुपर-4 में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद सहजता से किया.
भारत की आक्रामक शुरुआत (India vs Pakistan LIVE Score)
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बख्शा नहीं और लगातार आक्रामक शॉट्स खेले. हालांकि शुभमन गिल (10) जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए जीत आसान कर दी.
पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने शुरुआती झटके दिए। हार्दिक ने पहले ही गेंद पर सैम अय्यूब को आउट किया जबकि बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया.
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन उन्हें सहयोग नहीं मिला. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए और पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. अंततः पाकिस्तान 127 रन ही बना सका.