जिला प्रमुखों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

प्रथम दिन साइबर सुरक्षा, स्वस्थ्य गांव जैसे सत्रों का आयोजन  

अनन्य सोच, जयपुर। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में अरावली एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से मंगलवार को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल एवं निदेशक पंचायती राज प्रतिभा सिंह ने शिरकत की। पहले दिन दिवस के प्रमुख सत्रों में पंचायती राज की अवधारणा पर प्रमुख वक्ता खेमराज चौधरी, सेवानिवृत आईएएस ने सत्र लिया, इसके अतिरिक्त सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर प्रमुख वक्ता विक्रम सिंह राघव, साइबर सुरक्षा पर शैलेंद्र पचार एवं स्वस्थ गांव पर स्वास्थ विभाग से प्रियंका कपूर ने सत्र लिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को ग्राम, ब्लॉक, जिला स्तर की योजनाओं, सामाजिक सुरक्षित गांव, सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।