50 मीटर में राइफल शूटिंग में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम को गोल्ड

ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता

50 मीटर में राइफल शूटिंग में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम को गोल्ड

अनन्य सोच, जयपुर। मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में हुई ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी में हर्ष का माहौल है। सहायक खेल निदेशक डॉ. रीना पूनिया ने बताया कि फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल शूटिंग (महिला वर्ग) में एमयूजे के खिलाड़ी निश्चल, महक और मनिनी ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अब ये टीम अप्रैल में होने वाले खेलों इंडिया गेम्स में भी चयनित हो चुकी है। एमयूजे के प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु, प्रो-पेसिडेंट प्रो. टी थमैय्या, रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर और छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. एडी व्यास ने खिलाड़ियों को उनकी जीत पर बधाई दी।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएस श्रीधर ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल को हार-जीत के लिए नहीं बल्कि आनंद के लिए खेला जाना चाहिए। खेलों में भविष्य निर्माण के सुनहरे अवसर मौजूद हैं। मणिपाल यूनिवर्सिटी खेलों को प्रारंभ से ही बढ़ावा देता रहा है। छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक प्रो. अनिल दत्त व्यास ने कहा कि मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ खेलों पर भी फोकस कर रहा है। मणिपाल से कई खिलाड़ी नेशनल और देश के लिए खेले हैं। खेल निदेशक डॉ. रीना पुनिया ने कहा कि मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ियों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी और खेलों इंडिया गेम में अपना दमखम दिखाया है।