राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन के एनुअल फाउंडेशन डे प्रोग्राम "साउंड रेवोलुशन 4" का हुआ आयोजन

अविनाश पाराशर। फ्यूचर साउंड टेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा, टेक्निकल डिमॉन्सट्रेशन देकर प्रोडक्ट्स की जानकारी की गई शेयर

राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन के एनुअल फाउंडेशन डे प्रोग्राम "साउंड रेवोलुशन 4" का हुआ आयोजन

Ananya soch: Rajasthan Sound Owners Association's annual foundation day program

अनन्य सोच। Rajasthan Sound Owners Association's annual foundation day program: हाल ही में राजस्थान साउंड ऑनर्स एसोसिएशन के एनुअल फाउंडेशन डे प्रोग्राम "साउंड रेवोलुशन 4" का आयोजन जयपुर स्थित द पैलेस रिसोर्ट्स, अजमेर रोड में किया गया.  जिसमें प्रदेश भर के साउंड ऑनर्स एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने हिस्सा लिया. राजस्थान साउंड ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि हर साल साउंड ऑनर्स, वेंडर्स के लिए एनुअल मीटअप का आयोजन किया जाता है. सभी साउंड वेंडर व्यापारियों को जीएसटी के लिए प्रेरित करते हुए व्यापारिक एकता, आपसी संबंध, मोटिवेशन के माध्यम से लोगो को जागृत करने का कार्य संस्था के द्वारा किया गया. प्रोग्राम में इंडिया के टॉप ब्रांड्स व इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा लाइव टेक्निकल डेमो देकर आने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई. प्रोग्राम में आए लोग डिफरेंट एक्टिविटीज, क्विज, जानकारियों, लाइव डेमो, गीत संगीत, स्पीच इत्यादि के माध्यम से मोटिवेट हुए. साथ ही एसोसिएशन की तरफ से आगामी होने वाली योजनाओं पे चर्चा हुई, जरूरी व आगे की जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया. 

कार्यक्रम में डॉ प्रमोद चंदलेकर, विक्रांत जैन, अनिल पवार, पुनीत चोपड़ा, बनवारी लाल शर्मा, एश्दीप सिंह, वरुणदीप, गौरव, राहुल, अक्षय बतौर अतिथि उपस्थित रहे. 

अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन व सहयोग करने के लिए अपनी टीम के सदस्यो व जयपुर साउंड एसोसिएशन को विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया.