चार दिवसीय रंग उत्सव का भव्य समापन, फूलों की होली के साथ हुआ समापन
राम सहाय पारीक द्वारा निर्देशित नाटक चेहरे का मंचन कैनवास पर रंगों के साथ भारत की भाषाओं को एक साथ पिरोया
अनन्य सोच। होली के पर्व पर वृन्दावन की कृष्ण-राधा रास को मंच पर जीवित किया। मौका था प्रदेश के सांस्कृतिक और कलात्मक स्थल रविंद्र मंच जयपुर के हीरक जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित हुए रंग उत्सव कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ. इस दौरान क्लोजिंग सेरेमनी में आर्टिस्ट्स ने लाइव आर्ट कैंप की कलाकृतियां को दर्शकों के लिए शोकेस की. इस दौरान ट्रेडिशनल आर्टिस्ट रतन लाल कुमावत ने पिछवाई आर्ट पर भगवान श्रीनाथजी को कैनवास पर उकेरा.
नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट विजय वर्मा और भंवरलाल ने कांगड़ा शैली में नायका को कैनवास पर सजाया. वरिष्ठ आर्टिस्ट्स हरिशंकर बालोठिया ने अपनी पेंटिंग्स से कैलीग्राफी के माध्यम से देश की विभिन्न भाषाओं को रंग-बिरंगे रंगों से सजाया. आर्टिस्ट लखमनी ने कमलतलाई पर आर्टवर्क प्रदर्शित किया, वहीं कंटेम्प्ररी आर्ट फॉर्म्स में आर्टिस्ट यूनुस खिमानी ने अपनी पेंटिंग में 'आई फियर' में इंसान के विभिन्न डरों को पेंट किया. आर्टिस्ट राम खिलाडी ने एब्स्ट्रेक्ट अर्बन ग्रीक को प्रदर्शित किया, अमित कल्ला ने एब्स्ट्रेक्ट विज़ुअल पोएट्री को शोकेस किया, श्वेत गोयल ने कृष्ण लीला को एक नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया। आर्टिस्ट मनोज दरेकर ने एब्स्ट्रेक्ट 'सेल्फ स्पेस एंड प्लेस' थीम पर कैनवास पर कलाकारी की। पुणे से आर्टिस्ट स्मृति जोशी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मनुष्य पर हो रहे असर को पेंटिंग के द्वारा दर्शाया। लखनऊ से आई आर्टिस्ट तरून्नुम सिद्दीकी, पूजा सोनी, रवि ठाकुर, श्रीकांत रंगा ने अपनी-अपनी कलाकृतियों से दर्शकों का आकर्षण केंद्रित किया। साथ ही सकल्पचर आर्टिस्ट मेघना दास, जीतेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, वरुण कुमार, एलएन नागा ने मार्बल पर सकल्पचर का लाइव दिखाते हुए आए दर्शकों को कला की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जानी-मानी स्टोरीटेलर डॉ ताबीनाह अंजुम ने 'विज़ुअल एस मेटाफोर्स' पर चर्चा की। साथ ही मिनी-ऑडिटोरियम में राम सहाय पारीक द्वारा निर्देशित नाटक चेहरे का मंचन किया गया। कार्यक्रम की सफलता के बारे में रवींद्र मंच, प्रबंधक सोविला माथुर ने बताया कि ये कार्यक्रम रवींद्र मंच के लिए एक सफल प्रयास है जिसके चलते मंच को नया स्वरूप दिया जाएगा और ज़्यादा से ज़्यादा कार्यक्रमों को आमंत्रित किया जाएगा।