IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी माँ बनीं, बेटे को दिया जन्म
Ananya soch: IAS Tina Dabi
अनन्य सोच। IAS Tina Dabi: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2016 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी(IAS) टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के घर में नन्हा मेहमान आने से खुशियां छाई हुई है. Tina Dabi और उनके पति प्रदीप गावंडे इस के घर में किलकारी की गूंज हुई है. टीना डाबी ने जयपुर अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया. जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर और भीलवाड़ा की पूर्व एसडीएम आईएएस टीना डाबी ने 2016 बैच के सेकंड टॉपर आमिर अतहर खान से तलाक होने के बाद अप्रैल 2022 में प्रदीप गावंडे (IAS) से शादी की थी. टीना डाबी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और अपने कार्य प्रणाली व नवाचार के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है. सोशल मीडिया पर टीना डाबी के फॉलोअर की बहुत बड़ी संख्या है इंस्टाग्राम पर 16 लाख ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर रही थी और अपनी प्रेगनेंसी के कारण ही उन्होंने सरकार से जिला कलेक्टर पद से दायित्व मुक्त कर नान फील्ड नियुक्ति देने का प्रार्थना पत्र दिया था. इस पर उन्हें जुलाई 2023 माह में जैसलमेर कलेक्टर के पद से पद मुक्त किया गया था. टीना डाबी और प्रदीप गावंडे को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर उनके इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है.