FBS जयपुर की सक्सेस पार्टी में झूमे इन्फ्लुएंसर्स और एंटरप्रेन्योर्स

FBS जयपुर की सक्सेस पार्टी में झूमे इन्फ्लुएंसर्स और एंटरप्रेन्योर्स

Ananya soch: Influencers and Entrepreneurs Rejoice at FBS Jaipur's Success Party

अनन्य सोच। हाल ही में हुए FBS जयपुर वूमेन ऑर्गेनाइजेशन के फैशन शो की सफलता का जश्न मनाने के लिए डायोनीसस, मालवीय नगर में आयोजित ग्रैंड सक्सेस पार्टी में फैशन, मस्ती और दोस्ती का अनोखा संगम देखने को मिला. 

फाउंडर मेघा गुप्ता ने कहा, “यह प्लेटफॉर्म फैशन से बढ़कर एक पॉजिटिव नेटवर्किंग सर्कल है जहाँ महिलाएं एक-दूसरे को सपोर्ट करती हैं.” वहीं गौरा बतरा ने कहा, “जब एक महिला दूसरी को आगे बढ़ाती है, तभी असली मैजिक होता है.”

शाम में वैशाली मोदी, रश्मि कोतवाला, प्राची खंडेलवाल, मुनमुन पोद्दार, अक्षिता गर्ग जैसे कमेटी मेंबर्स और कई इन्फ्लुएंसर्स ने डांस, म्यूज़िक और लाइव डीजे पर मस्ती की. फोटो सेशन और सेल्फी कॉर्नर ने माहौल को और रंगीन बना दिया. 
इस मौके पर बृंदा पालावत, हनीत सिंह, डॉ. प्राची जैन, नव्या जैन, कविता सराफ सहित शहर की नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं.