रवीना टंडन और राशा थडानी बनीं रिलायंस ज्वेल्स की नई पहचान, लॉन्च किया फेस्टिव कलेक्शन

रवीना टंडन और राशा थडानी बनीं रिलायंस ज्वेल्स की नई पहचान, लॉन्च किया फेस्टिव कलेक्शन

 Ananya soch: Raveena Tandon and Rasha Thadani become the new faces of Reliance Jewels, launch the festive collection

अनन्य सोच। Reliance Jewels:  इस दिवाली, देश के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड Reliance Jewels ने अपने नए फेस्टिव कलेक्शन की भव्य शुरुआत की. खास बात यह रही कि इस अवसर पर पहली बार बॉलीवुड अभिनेत्री Raveena Tandon और उनकी बेटी Rasha Thadani ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में संयुक्त डेब्यू किया. मां-बेटी की यह जोड़ी परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम पेश करती है. 

Reliance Jewels का नया कलेक्शन दिवाली की प्रेरणाओं से जुड़ा है. इसमें लक्ष्मी-प्रेरित आकृतियाँ, रंगोली, दीये, कमल, मोर और गेंदे के फूल जैसे डिज़ाइन शामिल किए गए हैं, जिन्हें सोने और हीरों से crafted किया गया है. इस कलेक्शन में इयररिंग्स, चोकर, लॉन्ग नेकलेस, चूड़ियाँ और रिंग्स उपलब्ध हैं, जिन्हें खासतौर पर दिवाली, धनतेरस और शादियों जैसे अवसरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. लॉन्च पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ग्रुप सीएमओ गायत्री यादव (Gayatri Yadav, Group CMO, Reliance Industries Limited)  ने कहा, “सोना भारतीयों की परंपराओं और भावनाओं से जुड़ा है. समय के साथ डिज़ाइन बदलते हैं और हमारा नया कलेक्शन इन्हीं बदलावों का उत्सव है. रवीना और राशा दो पीढ़ियों को जोड़ने वाली छवि हैं, जो उपभोक्ताओं को अपनी विरासत के साथ आधुनिक डिज़ाइनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी.”

इस मौके पर रवीना टंडन ने कहा कि त्योहार खुशियों और एकता का प्रतीक हैं और यह कलेक्शन परंपरा व आधुनिकता का शानदार मेल दर्शाता है. वहीं राशा थडानी ने कहा कि यह आभूषण उनकी व्यक्तिगत पहचान और फेस्टिव स्पिरिट को खूबसूरती से अभिव्यक्त करते हैं. 

ग्राहकों के लिए 100% ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा और विशेष फेस्टिव ऑफ़र्स भी उपलब्ध हैं—सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में 45% तक की छूट और हीरे पर 35% तक की छूट, जो 2 नवम्बर 2025 तक मान्य है. नया कलेक्शन देशभर के 140+ रिलायंस ज्वेल्स शोरूम्स में उपलब्ध है