Khamma Ghani Jaipur Film Festival: खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल सम्पन्न
Ananya soch: Khamma Ghani Jaipur Film Festival
अनन्य सोच। निरजीत एंटरटेनमेंट्स द्वारा क्यूरेट किए गए खम्मा घणी जयपुर फिल्म फेस्टिवल (KJFF) का दूसरा सीज़न भवन सुरुचि केंद्र जयपुर में संपन्न हुआ. आयोजक नवीन शर्मा और मौलश्री ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 40 से ज्यादा शॉर्ट फ़िल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिनमें 20 फिल्में के जे एफ़ एफ़ स्कूल यूनिवर्स और कॉलेज यूनिवर्स और 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फ़िल्में शामिल थीं . इस वर्ष इस फेस्टिवल में जयपुर से 16 स्कूल और कॉलेज ने भाग लिया जिनकी शॉर्ट फ़िल्में इस फेस्टिवल में शामिल थीं.
इस फेस्टिवल को 11 स्कूलों ने और 6 कॉलेज के 400 से अधिक स्टूडेंट्स ने अटैंड किया जिसमें विद्याश्रम मुंशी मार्ग, विद्याश्रम प्रताप नगर, वर्धमान इंटरनेशनल, गीता बजाज, एम पी एस इंटरनेशनल, एम पी एस प्रताप नगर, कैम्ब्रिज कोर्ट हाय स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, ब्राइटलैंडस गर्ल्स, सेंट जेवियर्स, सेंट पॉल्स, जे के लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, विल्फ्रेड कॉलेज फॉर गर्ल्स, विल्फ्रेड पी जी कॉलेज, आई आई आई एम, और एरिना एनिमेशन सी स्कीम और मालवीय नगर जयपुर के स्टूडेंट्स और फैकल्टी शामिल थे.
स्टोरीटेलिंग और टॉक सेशन
फिल्म स्क्रीनिंग के साथ साथ इस फेस्टिवल में स्कूल स्टूडेंट्स के लिए स्टोरीटेलिंग सेशन भी थे जिनमें स्टोरीटेलर डॉ. उषा दशोरा और रंगमस्ताने के दिव्यांश शिवनानी और विवेक ने मजेदार अंदाज में बच्चों को अपनी कहानियों से एंगेज किया.
साथ ही कॉलेज स्टूडेंट्स और आम जनता के लिए टॉक सेशन थे जिसमें राजस्थान से जुड़े कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया और फिल्म डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश ने राजस्थान में कास्टिंग और फिल्ममेकिंग के विषय पर चर्चा की और अपने अनुभव शेयर किए. इस फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय विद्या भवन नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट रीजन के एजुकेशन ऑफिसर ए के शर्मा, विद्याश्रम मुंशी मार्ग की प्रिंसिपल प्रीती सांगवान और वर्धमान इंटरनेशनल की प्रिंसिपल मालिनी मलिक शामिल हुए. फेस्टिवल की शुरुआत और समापन सुरुचि केंद्र की कंसल्टेंट प्रियदर्शिनी कछावा के आशीर्वचनों से हुई. इस फेस्टिवल में स्टूडेंट्स के साथ साथ, टीचर्स, पेरेंट्स, फिल्ममेकर्स, आर्टिस्ट्स भी शामिल हुए.