MNIT Jaipur alumni: एमएनआईटी जयपुर के पूर्व छात्रों ने संजोई कैम्पस में बिताए दिनों की यादें 

एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन के एल्यूमिनी डे में देश-विदेश से जुटे 1974 एवं 1999 बैच के सिल्वर जुबली और 2000 बैच (आर्किटेक्ट) के पूर्व छात्र-छात्राएं, एल्युमिनी मेंबर्स ने संस्थान को दी 2 गोल्फ कार्ट और 25 लाख रुपए की सहयोग राशि 

MNIT Jaipur alumni: एमएनआईटी जयपुर के पूर्व छात्रों ने संजोई कैम्पस में बिताए दिनों की यादें 

Ananya soch: MNIT Jaipur alumni

अनन्य सोच। MNIT Jaipur alumni:  एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एल्यूमिनी डे भव्य स्वरूप में मनाया गया. कैम्पस के सेंट्रल लॉन में हुए समारोह के दौरान वर्ष 1974 में संस्थान में प्रवेश लेने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं के अलावा 1999 बैच के पास आउट, सिल्वर व गोल्डन जुबली पास आउट बैच और 2000 बैच (आर्किटेक्ट) पास आउट बैच के पूर्व छात्रों का भी संस्थान के निदेशक एन.पी.पाढी, एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष दत्त शर्मा, संरक्षक देवराज सोलंकी, सेक्रेट्री महेंद्र मीणा की मौजूदगी में साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. संस्थान के एल्युमिनी स्टूडेंट्स ने ऑडिटोरियम निर्माण के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए करीब 25 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की. 

एमएनआईटी जयपुर एल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष दत्त शर्मा ने बताया कि समारोह में गोल्डन जुबली बैच के कुल 80 पूर्व छात्र परिवार के साथ शामिल हुए जबकि सिल्वर जुबली बैच के कुल 210 पूर्व छात्र-छात्राओं ने परिवार के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम स्थल पर एमएनआईटी के विद्यार्थियों द्वारा गोल्डन जुबली एवं सिल्वर जुबली बैच के छात्रों की पुरानी फोटोज, कॉलेज की पुरानी फोटोज का कोलॉज बनाया गया, जिन्हें देखकर एल्युमिनी मेंबर्स ने संस्थान में उनके द्वारा बिताए गए पुराने दिनों की यादें ताजा की. एक दूसरे के गले लगकर ग्रुप फोटोज और सेल्फी लेते एल्युमिनी मेंबर्स के चेहरे खुशी से खिल रहे थे.

सम्मान समारोह के बाद कॉलेज के हॉस्टल, लैक्चर थिएटर एवं लैब की विजिट की गई, जिसमें दोनो बैच के एल्यूमिनी कॉलेज में बिताएं अपने संस्मरणों को याद किया और कॉलेज की वर्तमान प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान 1973 बैच की ओर से संस्थान को 1 गोल्फ कॉर्ट तथा 1 अन्य गोल्फ कॉर्ट श्री जगदीश मिश्रा 1973 बैच के ही एल्यूमिनी, मिश्रा ग्रुप द्वारा वर्तमान छात्रों के लिए उपयोग हेतु संस्थान को डोनेट की गई. सेक्रेटरी महेंद्र मीणा के अनुसार शाम 6 बजे से सैन्ट्रल लॉन में कल्चरल नाईट का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान स्टूडेण्ट की परर्फोमेंस के बाद गोल्डन जुबली और सिल्वर जुबली बैच की नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां दी गई.