कैंसिल फ्लाइट के यात्रियों की अब एयरपोर्ट में नहीं होगी एंट्री

 एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर लगा 2 डी बार कोड रीडर

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर 2 डी बार कोड रीडर लगाए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन की इस पहल से यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से एयरपोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश मिल सकेगा। सीआईएसएफ के जवान अब टिकट या बोर्डिंग पास को मैनुअली पढ़ने के बजाय बार कोड से स्कैन कर सकेंगे। इससे रद्द हुई फ्लाइट के यात्री एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एयरपोर्ट के अंदर अब यात्री एयर टिकट या बोर्डिंग पास की हार्ड कॉपी या फिर मोबाइल में दिखाकर ही प्रवेश कर सकेंगे। इससे एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर पीक आवर्स और छुट्टियों के दौरान लगने वाली लंबी कतारों से राहत मिलेगी। साथ ही टिकट जांचने में लगने वाले 20 से 25 सेकंड के समय की बचत भी होगी। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गेट संख्या-1 पर एक तरफ 2 डी बार कोड रीडर लगाया जा चुका है। जल्द ही तीन अन्य बचे हुए काउंटर्स पर भी इसे लगाया जाएगा। बार कोड रीडर लगाने से फर्जी टिकट धारक एयरपोर्ट के अंदर नहीं आ सकेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वेब चैक इन कर चुके यात्रियों को इस दौरान तुरंत प्रवेश मिल सकेगा। यात्रियों को आधार कार्ड या अन्य आईडी पूर्ववत डिपार्चर गेट पर दिखानी होगी।