युवा नाट्य निर्देशक 12 मार्च तक करें आवेदन 

नए नाटक निर्माण के लिए केंद्र देगा 1 लाख की वित्तीय सहायता

अनन्य सोच, जयपुर। युवा नाट्य निर्देशकों के प्रोत्साहन के लिए जवाहर कला केंद्र प्रयासरत है। इस कड़ी में केंद्र ने प्रदेश के युवा नाट्य निर्देशकों से नए नाटकों के ​मंचन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को केंद्र महानिदेशक के नाम ऑफलाइन आवेदन केंद्र में जमा करवाना होगा एवं jkk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं। अंतिम तिथि 12 मार्च तय की गयी है। 

निर्देशकों को वित्तीय सहायता 

केन्द्र द्वारा गठित राष्ट्रीय स्तर के नाट्य विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयनित नाटक के निर्माण के लिए केन्द्र द्वारा एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता तीन निर्देशकों को दी जाएगी। साथ ही विशेषज्ञों का मार्गदर्शन निर्देशकों के लिए उपलब्ध रहेगा। चयनित नाटक के दो मंचन केन्द्र के लिए करने होंगे। 

यह हैं योग्यताएं

1 फरवरी, 2023 को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को कम से कम तीन वर्ष का नाट्य निर्देशन का अनुभव होना चाहिए। प्रस्तावित नाटक निर्देशक द्वारा पूर्व में नहीं किया गया होना चाहिए।