एनएसडी के नाटकों से होगी आरआईसी की वीकेंड थिएटर स्कीम की शुरुआत

7, 8  और 9 जुलाई को होगा नाटकों का मंचन - नाटक से पूर्व अभिनेता अमोल पालेकर रंगमंच पर रखेंगे विचार  ऑनलाइन बुक कर सकेंगे कार्यक्रम के टिकट

Ananya soch

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) द्वारा कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। रंगमंच के रंगों से कला प्रेमियों को सराबोर करने के लिए आरआईसी वीकेंड थिएटर स्कीम की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत रंगमंच प्रेमियों को बेहतरीन नाटक देखने को मिलेंगे। 7, 8 और 9 जुलाई को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के प्रोडक्शन में तैयार नाटकों के मंचन साथ इस मुहिम की शुरुआत होने जा रही है। 'बुक माय शो' पर कार्यक्रम की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।    

आरआईसी निदेशक निहाल चंद गोयल ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की कार्यक्रम समिति के प्रस्ताव के मद्देनजर केंद्र द्वारा त्रैमासिक कार्यक्रम विवरणिका जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 7 एवं 8 जुलाई को नाटक से पूर्व सायं 6:30 बजे अभिनेता अमोल पालेकर एवं संध्या गोखले क्रमशः रंगमंच एवं विजयदान देथा पर चर्चा करेंगे। 7 जुलाई को सायं 7:00 बजे रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक 'लैला मजनूँ' का मंचन होगा, वहीं 8 जुलाई को सायं 7:00 बजे अजय कुमार द्वारा निर्देशित नाटक 'माई री कासे कंहू' का मंचन होगा। दोनों दिन नाटक के बाद अमोल पालेकर दर्शकों से रूबरू होंगे।

9 जुलाई सायं 6:30 बजे प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक भानु भारती और राघवेंद्र रावत, राजस्थान के आधुनिक रंगमंच के प्रणेता स्वर्गीय मोहन महर्षि के व्यक्तित्व एवं रंगमंच पर चर्चा करेंगे। सायं 7:00 बजे रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक 'अंधा युग' का मंचन होगा। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रसिद्ध रंगकर्मी दौलत वैद  एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनन्द वर्धन शुक्ला द्वारा किया जा रहा है।