नाटक 'जय भीम' का मंचन
अनन्य सोच। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित नाटक 'जय भीम' का मंचन रविवार की रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में हुआ। प्रेम सिंह कंडेरा लिखित- निर्देशित इस नाटक में दर्शाया गया है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने आर्थिक समस्याओं से जूझते हुए शिक्षा ग्रहण की। नाटक अम्बेडकर के जीवन पर आधारित रहा, जिसमें उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक के जीवन को दर्शाया गया। नाटक की कहानी में बताया गया कि डॉ. अम्बेडकर ने अपनी पढ़ाई तिरस्कार को झेलते हुए पूरी की। शादी हो जाने के बाद उनकी जिंदगी आर्थिक परेशानियों से गुजरने लगी। नाटक की कहानी अंबेडकर के जीवन के ईद-गिर्द रहीं।
कण्डेरा मीडिया मूवी थियेटर संस्थान की ओर से मंचित इस नाटक में शालिनी सिंह कण्डेरा, अनामिका सिंह कण्डेरा, चेतन प्रकाश महावर, विनय बिन्दल ,दीपान्शु सैनी, अक्षय कुमार मीणा, आर्यन शर्मा, भूपेंद्र जैन, प्रियंका सैनी, पारुल सैन, सागर मल महावर आदि मैं दमदार अभिनय किया.