ऑडियंस को रास नहीं आई कलाकारों की कहानी तो सेशन के बीच में ही शुरू हो गई कहासुनी

ऑडियंस को रास नहीं आई कलाकारों की कहानी तो सेशन के बीच में ही शुरू हो गई कहासुनी

Avinash parasar

अनन्य सोच, जयपुर। जेकेके में  चल रहे  जयरंगम फेस्टिवल में हुए एक सेशन के दौरान आडियंस और एंकर के बीच मतभेद देखने को मिला।सेशन में स्पीकर अजीत राय के सवाल पर जतिन सरना और विकास बाहरी बारी-बारी से अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभवों को साझा कर रहे थे। सेशन के 45 मिनट से ज्यादा का वक्त इसी में बीत गया, जो कुछ ऑडियंस को रास नहीं आया। दो वरिष्ठ कलाकार सेशन के बीच में ही खड़े हो गए और कहा- आप किस होटल में रुके, ये हमारे लिए जानना जरूरी नहीं। क्योंकि इस तरह की चीजें हर किसी की जिंदगी में घटित होती है। सेशन में नए कलाकारों के लिए आइडियाज पर बात होनी चाहिए। ये बात स्पीकर अजीत राय को रास नहीं आई, और कहा- मैं कोई नाराज नहीं हूं, मेरी रोज भांति-भांति के लोगों और जीव जंतुओं से मुलाकात होती है। एक वरिष्ठ कलाकार ने अपना परिचय दिया तो, अजीत ने कहा- आप टीचर हैं, इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं। अगर आपको नहीं सुनना है तो आप जा सकते हैं। करीब 10 मिनट की कहासुनी के बाद दोनों वरिष्ठ कलाकार सेशन से उठकर चले गए।