अभिव्यक्ति के संकट पर साहित्यकारों की चर्चा
अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के देराश्री शिक्षक सदन के सभागार में आयोजित प्रगतिशील लेखक संघ के राज्य अधिवेशन में प्रदेश भर से जुटे लेखकों- साहित्यकारों ने अभिव्यक्ति की आज़ादी के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की. इस अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. "अभिव्यक्ति के ख़तरे" विषय पर आयोजित परिचर्चा में प्रलेस के महासचिव सुखदेव सिंह सिरसा, ऋतुराज, कृष्ण कल्पित, तस्नीम खान, संदीप मील, अनंत भटनागर आदि ने भी अपने विचार रखे. परिचर्चा का संयोजन कथाकार उमा ने किया.कार्यक्रम स्थल पर प्रसिद्ध चित्रकार रामकिशन अडिग के कविता पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने सराहा.