भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप ने किया ज़ी स्टूडियो विजिट
दुसरी मां सीरियल के सेट देखा और टिफ़िन पार्टी का आनन्द लिया
अनन्य सोच, जयपुर। भारत की नारी सब पर भारी ग्रुप के द्वारा सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो विजिट किया गया। k 7 एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर के के साल्वी ने बताया भारत की नारी ग्रूप की महिलाओ को जी स्टूडियो के बारे मे बताने के लिए ये स्पेशल विजिट प्लान की गई। zee studio वर्तमान मे दुसरी माँ के साथ साथ दो अन्य सीरियल की शूटिंग चल रही है। फीमेल ने जी स्टूडियो विजिट के दौरान इन सीरियल के सेट का आनन्द लिया । इसमे काम करने वाले स्टार कास्ट के साथ फोटो क्लिक करवाई । भारत क़ी नारी ग्रूप क़ी महिलाओ ने अपने अपने इंट्रोडक्शन दियें। अपने कार्य और अपने हुनर के बारे मे दुसरी महिलाओ को अवगत कराया सभी महिलाएँ रेड एन्ड ब्लैक ड्रेस कोड मे नजर आई तथा टिफ़िन पार्टी थीम क़ी वजह से घर से बनाकर लाये हुए व्यंजनों को एक दूसरे के साथ शेयर करके खाने का लुफ्त उठाया। ग्रुप मे सभी महिलाओ ने फोटो ली तथा ग्रूप मे डांस करके रिल्स भी बनाई ।
भारत क़ी नारी सब पर भारी ग्रुप क़ी ये पहली मीटिंग थी जो कि ज़ी स्टूडियो मे विजिट प्लान क़ी गई । दिसंबर मे दूसरी मीटिंग प्लान क़ी जा रही है जिसमे अलग थीम रखी जाएगी और एंटरटेनमेंट पार्ट पर विशेष फोकस किया जायेगा।के के साल्वी ने जी स्टूडियो की पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा बुके देकर सम्मानित किया ।