हाइड्रोलिक फेलियर अलर्ट से मची हलचल, स्पाइसजेट फ्लाइट की जयपुर में सफल इमरजेंसी लैंडिंग
Ananya soch: Hydraulic failure alert causes commotion, SpiceJet flight makes successful emergency landing in Jaipur
अनन्य सोच। जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब स्पाइसजेट की एक उड़ान में हाइड्रोलिक फेलियर अलर्ट मिलने पर फुल इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. उड़ान के दौरान तकनीकी प्रणाली में असामान्यता दिखते ही पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और प्राथमिकता आधार पर लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए.
करीब शाम 4:50 बजे विमान ने जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में हाइड्रोलिक लीकेज का संदेह था, जिससे व्हील ओपनिंग और ब्रेकिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता था. ऐसी स्थिति में लैंडिंग के दौरान जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए एहतियातन फुल इमरजेंसी घोषित कर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और ग्राउंड स्टाफ को रनवे पर पहले से तैनात किया गया.
पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट टीम की समय रहते की गई तैयारी के चलते विमान बिना किसी नुकसान के उतारा गया। सभी यात्री पूर्णतः सुरक्षित हैं और उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल तक सुगमता से पहुँचाया गया.
लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने विमान की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. विशेषज्ञों का दल हाइड्रोलिक सिस्टम में आई गड़बड़ी के कारणों का परीक्षण कर रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो. एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना को संभालने में तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का सफलतापूर्वक पालन किया.