singers' mega talent hunt 'Swar Madhuri': जयपुर में सिंगर्स के मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी’’ के पोस्टर की लांचिंग

talent hunt 'Swar Madhuri poster launch: पं. विश्व मोहन भट्ट, पद्मश्री रामकिशोर छीपा सहित अनेक नामी हस्तियों ने किया पोस्टर का विमोचन 15 नवम्बर तक देश भर में जगह-जगह होगे प्रतिभाओं के पंजीकरण दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में होंगे ऑडिशन भारत के प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्राति परिवार और सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी के तत्वावधान में होगा सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट

singers' mega talent hunt 'Swar Madhuri': जयपुर में सिंगर्स के मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी’’ के पोस्टर की लांचिंग

Ananya soch: singers mega talent hunt 'Swar Madhuri'

अनन्य सोच। talent hunt 'Swar Madhuri poster launch: भारत के प्रमुख प्रखर राष्ट्रवादी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के स्थापना दिवस- अभ्युदय महोत्सव के अवसर पर जयपुर में आगामी दिसम्बर माह में होने वाले देश ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी’ (स्वर साधकों की खोज) के पोस्टर की शनिवार को दुर्गापुरा स्थित होटल फर्न में भव्य लांचिंग की गई. आयोजन के परिकल्पनाकर्ता सम्पर्क क्रांति परिवार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रकाश छबलानी एवं सम्पर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा, राजस्थान संगीत कला अकादमी की संस्थापक अध्यक्ष मरु कोकिला सीमा मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और भारत के प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के तत्वावधान में किया जाएगा. इसमें प्रवेश के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित देशभर के शहरों में पंजीकरण किया जाएगा. उसके बाद दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जयपुर में ऑडिशन किए जाएंगे, ऑडिशन में चयनित विजेताओं के बीच महामुकाबला होगा.

-12 विजेता और 12 उप विजेता होंगे पुरस्कृत

4 वर्ग में कुल 12 विजेताओं एवं 12 उपविजेताओं को नकद पुरस्कार , आकर्षक गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ स्थापित कलाकारों के साथ गरिमापूर्ण मंच पर गाने का अवसर तथा ऑडियो एल्बम में प्रमुखता के साथ स्थान भी दिया जाएगा. 

-हुई पोस्टर की भव्य लांचिंग

प्रेस वार्ता से पूर्व देश के इस टेलेंट हंट के पोस्टर की भव्य लांचिंग की गईगई. ग्रेमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट, पद्मश्री राम किशोर छीपा, निर्भया स्क्वाड् की एसीपी सुनीता मीणा, जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत, ज्योतिषाचार्य आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती गौड़, निम्स यूनिवर्सिटी की चेयर पर्सन शोभा तोमर, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, डॉ. अनीता सचदेवा, प्रों. सुमन यादव , डॉ मधु तेलंग, अकादमी की संस्थापक अध्यक्ष सीमा मिश्रा सहित अन्य ने इसकी लांचिंग की. इस अवसर पर एक संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था. जहां बड़ी संख्या विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों सहित राजस्थान के कलाकार और कला प्रेमी भी मौजूद थे.

-तीन वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है. यह कार्यक्रम तीन वर्गों बाल वर्ग ;किलकारी, 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग ;तरुणाई 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग में 26 वर्ष से अधिक के लिए चार विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन के अनरिकॉर्डेड एवं रिकॉर्डेड’ में आयोजित किया जाएगा. 

-विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

प्रतियोगिता की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने के लिए इसमें आम स्वर साधकों से नाम मात्र का पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. किंतु इस प्रतियोगिता में असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है. उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा.