bollywood actress kajol: काजोल ने कहा, सिंघम जैसे किरदार के लिए करना पड़ता है बहुत हार्ड वर्क

अविनाश पाराशर। डीडीएलजे फिल्म में करवा चौथ बहुत ट्रेंड हुआ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काजोल ने कहा कि सरकार का यह आइडिया अच्छा है. इस दिशा में काम पहले ही हो जाना चाहिए था. राजस्थान में खूबसूरत लोकेशंस हैं, जहां पर मुझे भी बहुत सारी फिल्मों में शूट करने का मौका मिल चुका है. 

bollywood actress kajol: काजोल ने कहा, सिंघम जैसे किरदार के लिए करना पड़ता है बहुत हार्ड वर्क

Ananya soch: bollywood actress kajol

अनन्य सोच। Do Patti movie promotion event: bollywood actress kajol का कहना है कि ये डिफरेंट कहानी है. हालांकि मुझे भी ऑफिसर का रोल ऑफर हुए थे, लेकिन मैंने सबको नहीं स्वीकारा. क्योंकि बहुत सी चीजें होती है, जिनको देखना पड़ता है. kajol ने ajay devgan से कॉम्पीटिशन वाले सवाल पर मीडिया को बताया. काजोल रविवार को शहर के एक होटल में अपनी अपकमिंग फिल्म दो पत्ती के प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर आई हुई थी. इस दौरान उनके साथ फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर शहीर शेख मौजूद थे. काजोल ने करवा चौथ के सवाल पर कहा कि डीडीएलजे में करवा चौथ बहुत ट्रेंड हुआ था, जो आज भी याद किया जाता है. जब मैं मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हो रही थी तो पूजा की थाली तैयार करके आई थी. उन्होंने कहा कि अजय अपनी फिल्मों में व्यस्त रहते  हैं और उन्हें एक्शन फिल्में करने में महारथ हासिल हो चुकी है. फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने का मतलब यह नहीं कि मैं सिंघम से कॉम्पीटिशन करने जा रही हूं. काजोल ने सिंघम जैसी मूवी करने पर कहा कि उसमें बहुत हार्ड वर्क होता है. बहुत सारा एक्शन करना पड़ता है। इस पर क्वेश्चन मार्क मार्क है. देखते हैं क्या होता है? उन्होंने घर में सिंघम होने की बात की नकार दिया. इस दौरान तीनों सेलेब्रिटीज राजमंदिर सिनेमा में फैंस से रूबरू हुए. काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री जयपुर में बनने पर विचार रखे. 

- काजोल मैम से बहुत कुछ सीखा

फिल्म की बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन ने कहा कि फिल्म पूरी ईमानदारी से बनाई गई है. सभी कलाकारों ने दिल से काम किया है। काजोल मैम से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इससे पहले 2015 में आई फिल्म दिलवाले में भी मैम के साथ काम किया था. शाहिर शेख ने भी अपना 100 प्रतिशत देने की सफल कोशिश की है. शाहिर शेख ने कहा कि दोनों बड़े कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया. शूटिंग दौरान दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला. ये मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा.