राष्ट्रीय मुख्यालय ने की निरंजन आर्य के प्रयासों की सराहना

जंबूरी के शानदार आयोजन पर आर्य को धन्यवाद ज्ञापित

  राष्ट्रीय मुख्यालय ने की निरंजन आर्य के प्रयासों की सराहना

Ananya soch

अनन्य सोच। भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. के.के. खंडेलवाल की तरफ से पाली राजस्थान में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के बेहतरीन व शानदार आयोजन के लिए प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सराहना पत्र प्राप्त हुआ है. डॉ. खंडेलवाल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक में जनवरी में रोहट, पाली में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी के उत्कृष्ट आयोजन एवं संगठन के इतिहास में एक मील का पत्थर बनाने के लिए आर्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन का प्रस्ताव पारित किया.डॉ. खंडेलवाल ने अपने सराहना व आभार पत्र में जंबूरी के दौरान उत्कृष्ट भौतिक सुविधाओं, वाटर एक्टिविटी, गर्म पानी की व्यवस्था, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून एवं सूर्य किरण आयोजन के साथ ही आकर्षक गतिविधियों को शामिल करके तथा अखिल भारतीय स्तर पर मीडिया कवरेज से जंबूरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए निरंजन आर्य की प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और अनवरत काम की अत्यधिक सराहना की है.