Pandit Suresh Mishra :सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण
Ananya soch: Pandit Suresh Mishra
अनन्य सोच, जयपुर। Pandit Suresh Mishra: सर्व ब्राह्मण महासभा (Sarva Brahmin Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, ज्योति मिर्धा उपस्थित थी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने पं. सुरेश मिश्रा का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस अवसर पर सी.पी. जोशी ने कहा कि पं. सुरेश मिश्रा ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता है और सांगानेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे है. मैं इनका पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं. इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि विश्व की सबसे बडी राजनीतिक ताकत वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. हम सब मिलकर भाजपा को मजबूत बनाएँगे और इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनायेगें.
मिश्रा को बीजेपी ज्वाइन करने पर पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में अति उत्साह देखने को मिल रहा है तथा मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया.