RD Burmans music adorns: जयपुराइट्स के दिलों में सजा आरडी बर्मन के संगीत का गुलिस्तां

महाराणा प्रताप ऑडिटोरिय में पावर ऑफ पंचम ए मेजिकल ट्रीब्यूट में आयोजित हुई संगीत की अनूठी शाम

RD Burmans music adorns: जयपुराइट्स के दिलों में सजा आरडी बर्मन के संगीत का गुलिस्तां

Ananya soch: RD Burmans music adorns

अनन्य सोच। जयपुर के मंच पर जो शब्द महान संगीतकार के लिए बोले गए उन्हीं शब्दों को गाने का रूप देते हुए संगीत सजाया गया.साथ ही संगीतकार को सच्ची श्रद्दांजलि दी गई. जैसे-जैसे संगीतकार की जीवनी शब्दों के जरिए बयां होती गई वैसे-वैसे वही शब्द गाने का रूप लेते गए. ये अनूठा संगीत प्रोग्राम जयपुर में पहली बार देखने व सुनने को मिला.

मौका था आरडी बर्मन को ट्रीब्यूट देने के लिए हुई पावर ऑफ पंचम ए मेजिकल ईवनिंग का, जिसके जरिए संगीतकार स्वर्गीय आरडी बर्मन की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किशोर सरावगी व आर्किटेक्ट धीरज झामरिया ने उनको सम्मान दिया. दोनों गीत-संगीत से भरी शाम लेकर आए और बर्मन पर टॉक शो आयोजित किया.

महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में इस अनूठी शाम के सैकंड़ों लोग गवाह बने और देर तक बर्मन के गीतों को एंजॉय किया. 

इन्होंने सजाई संगीत भरी शाम

इस दौरान जयपुर के कलाकार ममता, प्रिया बोथरा, कोपल माथुर, अनुराधा माथुर, किशोर सरावगी और धीरज झामरिया ने पंचम द्वारा संगीतबद्ध गीतों की प्रस्तुति देकर संगीत प्रेमियों को मुग्ध कर दिया. प्रोग्राम का संचालन अंकिता सोमानी जैन ने किया तो रवि तिलवानी व ग्रुप ने संगीत संचालन किया. 

सामने आएगी आरडी की जीवनी

कार्यक्रम में विविध भारती के रेडियो जॉकी यूनुस खान और जयपुर के आर्किटेक्ट संजय कोठारी आरडी के गीतों और उनकी जीवन संगीत यात्रा पर चर्चा की. इस दौरान आडी के फेंस और संगीत प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्हों इंटरेक्ट करते हुए जिज्ञासा शांत की. दोनों ने बर्मन की जीवनी और उनके संगीत सफर को जयपुर के मंच पर उतारा और उनकी संगीत शैली पर बात की. इस दौरान बर्मन के कई किस्से-कहानियां सामने आईं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते थे.