Rajasthani Film Geet Kosh: 'राजस्थानी फ़िल्म गीत कोश' का विमोचन 30 दिसंबर को

Rajasthani Film Geet Kosh: 'राजस्थानी फ़िल्म गीत कोश' का विमोचन 30 दिसंबर को

 Ananya soch: Rajasthani Film Geet Kosh

अनन्य सोच। Rajasthani Film Geet Kosh: सिने विरासत प्रकाशन की ओर से प्रकाशित, वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार और इतिहासकार एम.डी. सोनी के ग्रंथ 'राजस्थानी फ़िल्म गीत कोश' का विमोचन 30 दिसंबर, शनिवार को किया जाएगा. विमोचन समारोह, डॉ. राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में तीन बजे आयोजित होगा. ग्रंथ का विमोचन भारतीय सिनेमा के सबसे सीनियर राइटर-डायरेक्टर मोहन कविया, वरिष्ठ नृत्य गुरु, सिने कोरियोग्राफर प्रवीण कुमार, राजस्थानी लोक संगीत के मर्मज्ञ के.सी. मालू, वरिष्ठ वितरक/प्रदर्शक तथा निर्माता नंदू जालानी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रथम राजस्थानी फ़िल्मकार अशोक चौधरी करेंगे.

राजस्थानी सिनेमा के इस प्रथम एनसाइक्लोपीडिया और पहली कॉफी टेबल बुक में 1942 से 2022 तक राजस्थानी भाषा/उपभाषा में बनी 233 फ़िल्मों और उनके 1588 गीतों की शोधपरक, प्रामाणिक, समग्र जानकारी शामिल की गई है. 256 पेज का यह ग्रंथ, राजस्थानी सिनेमा का कम्प्लीट और एक्सक्लूसिव डाटाबेस है. विख्यात फ़िल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने इस ग्रंथ की भूमिका लिखी है.

किताब में आकर्षक आवरण, कलात्मक पृष्ठसज्जा, सुरुचिपूर्ण सामग्री संयोजन के साथ 16 रंगीन पेजों में राजस्थानी फ़िल्मों के दुर्लभ फोटोज दिए गए हैं. साथ ही, विशिष्ट सेगमेंट, विविध परिशिष्ट, विस्तृत संदर्भ सूचियां, दिलचस्प ट्रिविया, तथ्यपरक फुटनोट्स समाहित हैं.