राजीव भट्ट और रेखा भट्ट ने दिया सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा को  नया रूप

नवयुवतियां घर-घर जाकर नए अंदाज में करेंगी सस्वर गायन

राजीव भट्ट और रेखा भट्ट ने दिया सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा को  नया रूप

अनन्य सोच, जयपुर। शहर के वरिष्ठ संगीत गुरू पं. राजीव भट्ट और उनकी शिष्या रेखा भट्ट ने हाल ही में मिलकर सुन्दर कांड और हनुमान चालीसा को नए अंदाज में तैयार करवाया है. खास बात यह है कि अभी तक इन दोनों आध्यात्मिक रचनाओं का गायन पुरूषों द्वारा ही किया जाता था किन्तु राजीव और रेखा ने इसे संगीत सीख रही नवयुवतियों के स्वरों में कंपोज़ करवाया है. उन्होंने बताया कि स्वरमय म्यूज़िक अकादमी के बैनर पर तैयार इन रचनाओं की धुन शास्त्रीय संगीत पर आधारित है जो सुनने वालों को नई अनुभूति के साथ आध्यात्मिक आनंद भी देती है. इन रचनाओं की प्रस्तुति पिछले दिनों निधि शर्मा, सोनम शर्मा और आदित्य चतुर्वेदी ने बापूनगर और प्रताप नगर के कुछ घरों में दी जिसे काफी पसंद किया गया.