Miss Universe India 2024: गुजरात की रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: Miss Universe India 2024Miss Universe India 2024 Grand Finale
अनन्य सोच। Riya Singha Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया (Miss Universe India) 2024 रविवार को जयपुर के Zee Studio में सम्पन्न भव्य कार्यक्रम के बीच Miss Universe India का Grand Finale का आयोजन किया गया. जिसमे देश भर से चुनी गई 51 फ़ाइनलिस्टों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। 51 फ़ाइनलिस्टों में पहले दो राउंड के बाद से टॉप 20 चुनी गई. दिल्ली की प्रांजल प्रिया को हराकर गुजरात के Riya Singha को Miss Universe India 2024 का खिताब मिला. Miss Universe India 2015 व Bollywood star Urvashi Rautela ने मंच पर रिया सिंघा को जीत का ताज पहनाया. इस वर्ष मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस तरह से भारत को 2024 का Miss Universe India मिल गया.
गुजरात की रिया (rhea singha) ने इस साल Miss Universe (राज्य का नाम) का खिताब जीतने के बाद Miss Universe India फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था तथा अब वो मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। जीत का ताज पहनने के बाद रिया सिंघा (Rhea singha) भावुक हो उठीं.
कार्यक्रम में जज के रूप में Miss Universe India के डायरेक्टर निखिल आनंद,बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला,फिलीपींस के जाने माने फैशन डिजाइनर ग्युयें क़ुयन्ह,रियान फर्नांडिस व राजीव श्रीवास्तव थे. मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश चंद्रा मौजूद रहें. मंच पर उनका स्वागत निखिल आनंद ने किया.
मीडिया संबोधन में नेशनल डायरेक्टर निखिल आनंद ने कहा कि हर आदमी को सपना देखना चाहिए, आज हमसब एक यहाँ हैं क्योंकि हम सबने सपना देखा है. इसी सपने के बदौलत मैं विश्व का सबसे कम उम्र में नेशनल डायरेक्टर बन पाया हूँ. आज की विजेता को मेरे तरफ से ढेरों सुभकामनाएँ हैं. आज देश को मिस यूनिवर्स इंडिया मिल चुका है उम्मीद है इस वर्ष के मिस यूनिवर्स का ताज भी भारत ही आएगा. ग्लैमआनंद सुपरमॉडल आज मिस यूनिवर्स इंडिया सहित विश्व भर के कई बड़े ब्यूटी पेजेंट का आयोजन कर रही है और भविष्य के कई बड़े योजनाओं पर कार्य कर रही है.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी खुले मंच से अपने भावनाओं को जाहिर किया उन्होंने कहा कि आज इस शानदार कार्यक्रम में जज की भूमिका में शामिल ही कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. आज हर एक प्रतिभागियों में मै अपने आप को देख रही हूं क्योंकि कभी मैं भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा रह चुकी हूं. पूरे परिवार के सपोर्ट से मैंने एक बेहतर मुकाम पाया। जज के रूप में मौजूद फैशन डिजाइनर ग्युयें क़ुयन्ह,रियान फर्नांडिस व राजीव श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखें.
इससे पहले तीन भारतीय सुंदरियों ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है, जिसमें 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2022 में हरनाज़ संधू ने खिताब जीता है।