जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय गार्डन बाजार 27 से
अविनाश पाराशर। किचन गार्डन एसोसिएशन की ओर से होगा आयोजन 70 प्रकार के मेडिसिनल प्लांट्स का प्रदर्शन किया जाएगा
Ananya soch: Jawahar Kala Kendr
अनन्य सोच। Three day garden bazaar: किचन गार्डन एसोसिएशन, जयपुर की ओर से जवाहर कला केन्द्र में 27 सितंबर से तीन दिवसीय गार्डन बाजार का आयोजन किया जाएगा. प्रेसिडेंट जया तिवारी और सेक्रेटरी श्यामा वर्मा ने बताया कि इसमें देश-विदेश के सजावटी पौधे, बोनसाई, गुडलक, प्लांट्स उत्तम किस्म के बीज, बल्ब, जैविक (ऑर्गेनिक) खाद सिरेमिक गमले, खुर्जा की पोट्ररी एवं ट्रे, मौसमी फूलों के पौधे, मिनिएचर्स टॉयज क्रॉफ्ट आदि प्रदर्शित किए जाएंगे. डॉ. शशी भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम में 27 सितंबर को आमजन के लिए सक्यूलेंट ट्रे गार्डन और बेसिक गार्डनिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 28 सितंबर को टेरेरियम, बोनसाई, ट्रे गार्डन और 29 सितंबर को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 70 प्रकार के मेडिसिनल प्लांट्स का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले का विशेष आकर्षण औषधीय पौधे हैं, जिसकी वर्कशॉप 29 तारीख को आयोजित की जाएगी.