bhajan release: सीमा मिश्रा और डॉ प्रकाश छबलानी ने किया भगवान राम के चरित्र का गुणगान

bhajan release: राम मंदिर स्थापना के मौके पर पं. विश्व मोहन भट्ट ने जारी किया भजन का ऑडियो और जारी किया रचना का पोस्टर

bhajan release: सीमा मिश्रा और डॉ प्रकाश छबलानी ने किया भगवान राम के चरित्र का गुणगान

Ananya soch: bhajan release

अनन्य सोच। bhajan release: अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राजस्थान की मरू कोकिला सीमा मिश्रा, डॉ. प्रकाश छबलानी और साथी कलाकारों की आवाज़ में भगवान राम को समर्पित भजन रचना " राम मंदिर में जो बनकर दिया जल जायेगा, राम की सौगंध राम मंदिर स्थापना के मौके पर पं. विश्व मोहन भट्ट ने जारी किया भजन का ऑडियो और जारी किया रचना का पोस्टर नर भरत का पद पायेगा" के ऑडियो और इसके प्रचार पोस्टर का लोकार्पण किया गया. 

सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत कला अकादमी के बैनर पर जारी इस रचना और प्रचार पोस्टर को ग्रेमी आवार्ड विनर पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट और संगीतकार डॉ. प्रकाश छबलानी सहित एलबम के कलाकारों ने मिलकर लोकार्पित किया. 

पं. विश्व मोहन ने इस मौके पर एलबम के संयोजक संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा, एलबम में भजन को स्वर देने वाले डॉ. प्रकाश छबलानी, सीमा मिश्रा, ज्योति छबलानी, मुक्ता चड्ढा, ममता झा, प्रिया बोथरा, संध्या असवाल, लक्ष्मण वाधवानी, विष्णु वाधवानी, विकी तलवार को बधाई देेते हुए कहा कि भगवान के संकीर्तन, चरित्र गायन और सेवा को जीवंत करता यह भजन एक श्रेष्ठ रचना के रूप में जल्दी ही संगीत प्रेमियों के बीच अपनी पहचान कायम कर लेगा.