Tribute to Mukesh: जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल से स्व. मुकेश को दी स्वरांजलि

Tribute to Mukesh:  जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल से स्व. मुकेश को दी स्वरांजलि

Ananya soch:Tribute to Mukesh

अनन्य सोच। मुकेश फैन क्लब जयपुर के सदस्यों की ओर से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित "जग में रह जाएंगे.....प्यारे तेरे बोल" कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. मुकेश को स्वरंजलि दी. इसमें शहर के संगीत प्रेमी और गैर पेशेवर गायक आर्किटेक्ट धीरज झामरिया, इंजीनियर किशोर सरावगी, एडवोकेट जय शर्मा, इंजीनियर विनोद गर्ग, मरू कोकिला सीमा मिश्रा और संगीत शिक्षिका ममता झा ने संगीतमय प्रस्तुतियां दी. प्रोग्राम में स्व. मुकेश के संस्मरण, संगीत यात्रा, फिल्मी जीवन और व्यक्तित्व भी साझा किए गए.

इस अवसर पर धीरज झामरिया ने तौबा ये मतवाली चाल, किशोर सरावगी द्वारा कभी कभी मेरे दिल में जय शर्मा द्वारा जाने कहां गये वो दिन, विनोद गर्ग ने जीना यहां मरना यहां, सीमा मिश्रा ने चंदन सा बदन, ममता झा द्वारा जाऊं कहां बता ए दिल एवं स्व. मुकेश के अन्य लोकप्रिय गीत जैसे कहीं करती होगी, दीवानो से ये मत पूछो, कई बार यूं भी देखा है, चांदी की दीवार ना तोड़ी, मैंने तेरे लिए सात रंग पेश किए गए. मंच का संचालन अंकिता सोमानी जैन ने, संगीत संचालन संजय माथुर और साथी संगीतकारों ने किया.